देशमध्य प्रदेशराज्य
वाहन चालकों के लिए खुशखबरी! टोल को लेकर आई बड़ी खबर

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
वाहन चालकों के लिए खुशखबरी! टोल को लेकर आई बड़ी खबर देश के वाहन चालकों के लिए अब सड़क परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि फिलहाल देश में टोल की दरों में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अभी टोल की दरों को रिवाइज नहीं किया जाएगा, मंत्रालय ने इसके लिए इलेक्शन कमीशन का हवाला दिया है, यानी चुनाव तक टोल की पुरानी दरें ही बनी रहेंगी।
हालांकि टोल की दरों को लेकर मंत्रालय, NHAI और पीआईबी कोई भी ऑफिशियल वर्जन नहीं दिया हैं। उनकी तरफ से यह कंफर्म कहा जा रहा है कि अभी टोल की दरों को रिवाइज नहीं किया जाएगा और पुरानी दरें ही लागू रहेंगी।
इससे पहले खबर आ रही थी कि देश में 1 अप्रैल से कई जगह टोल की नई दरें लागू हो जाएंगी। लखनऊ व आसपास तो टोल की दरों में 5 फीसदी बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया गया था।






