जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जबलपुर में बोले, शहर विकास में कोई कमी नहीं होगी

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

जबलपुर, यशभारत। मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज एक दिवसयी दौरे पर जबलपुर पहुंचे। कैलाश विजयवर्गीय के जबलपुर पहुंचने पर उनसे क्रेडाई के लोग ने मुलाकात कर अपनी समस्या रखी। नगरीय प्रशासन मंत्री ने भी माना कि शहर का विकास करने में प्राइवेट डवलपर्स का एक अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि डेवलपर्स की सरलता-सहजता, उनको किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए भी इसके लिए सरकार को सहज होना चाहिए। इसलिए हमने फैसला लिया है कि डेवलपर्स को ज्यादा से ज्यादा फैसिलिटी हम देंगे। ताकि शहर विकास में कोई कमी ना हो।

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आगामी 23 और 24 फरवरी को मैं एक बार फिर से जबलपुर आऊंगा और यहां पर विधायक सहित अन्य नेताओं से मुलाकात कर जो भी शहर विकास को लेकर समस्या आ रही है, उस पर चर्चा की जाएगी, साथ ही यह भी देखा जाएगा कि कैसे ज्यादा से ज्यादा शहर का विकास किया जा सके। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 23 और 24 फरवरी को जब मैं जबलपुर आऊंगा तो यहां के स्थानीय लोगों सहित जनप्रतिनिधियों को भी बुलाकर एक बैठक की जाएगी।

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे बताया गया है, एशिया का सबसे बड़ा अरबन फोरेस्ट जबलपुर डुमना एयरपोर्ट से लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार अरबन फोरेस्ट के लिए बजट में अलग से प्रावधान किया जा रहा है। जल्द ही अरबन फोरेस्ट टूरिज्म की योजना भी बनाई जा रहीं है , जिससे कि प्रदेश की जनता ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके। जिसके कि राज्य सरकार अधिक से अधिक मदद भी करेगी।

Related Articles

Back to top button