
जबलपुर,यशभारत। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मंगलवार को जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लेने और कुशलक्षेम पूछने के लिए झोतेश्वर आश्रम पहुंचे। उनके साथ पिता मुलायम सिंह पटेल, छोटे भाई और विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटेल परिवार के साथ मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री पटेल यहां करीब तीन दशक के बाद पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि गोटेगांव (श्रीधाम) में परमहंसी गंगा आश्रम में शंकराचार्यजी प्रवासरत हैं। उन्होंने वहां महाराज श्री से चर्चा की व स्वास्थ्य की जानकारी भी ली । सभी ने शंकराचार्य स्वरूपानंदजी के निज सचिव ब्रह्मचारी सुबद्धानंद महाराज से भी आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधायक एनपी प्रजापति एवं सतय नारायण तिवारी मौजूद रहे।
