किसकी सरपरस्ती में तन रहे आवासीय भूखण्डों पर व्यावसायिक इमारतें

आवासीय मकानों पर व्यापार करने वालों को चिन्हित करेगा नगर निगम
शताब्दीपुरम में तेजी से फलफूल रहा
खबर का असर
जबलपुर, यश भारत। उखरी चौक के समीप स्थित शताब्दीपुरम क्षेत्र आवासीय है पर यहां तेजी से व्यावसायिक इमारतें खड़ी हो रही है। जिधर नजर डालों उधर बड़ी -बड़ी इमारतें निर्माणाधीन है। जिनमें व्यावसायिक गतिविधियां शुरू की जाएंगी। कई में तो वकायदा व्यापार होने लगा है और कई शुरूआती दौर में है। इस ओर से जेडीए के अधिकारी और नगर निगम अधिकारी न जाने क्यों आंखें मूदें हुए है।
आवासीय मकानों पर व्यापार करने वालों को चिन्हित करेगा नगर निगम
जबलपुर, यश भारत। शताब्दीपुरम स्थित जेडीए के ईडल्ब्यूएस आवासीय क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहीं। व्यापारी गतिविधियों पर अब नगर निगम अंकुश लगाने की तैयारी में है। नगर निगम के भवन अधिकारी मनीष तड़से ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला आया है और वे इसकी जांच करा रहे हैं। स्वयं जाकर स्थल का मुआयना करेंगे और जो भी व्यापारी गतिविधियां संचालित कर रहा है उन सबको नोटिस दिया जाएगा और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जबलपुर विकास प्राधिकरण से कहा जाएगा कि इनकी लीज निरस्त की जाए।
उल्लेखनीय है कि यश भारत ने गतांक में प्रमुखता से मिला था आशियाना बनाने करने लगे व्यापार शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी कि शताब्दीपुरम में आवासीय क्षेत्रों में लोग व्यापार कर रहे है। इस मामले में जेडीए के सीईओ दीपक कुमार वैद्य ने कहा कि आपने हमारे संज्ञान में यह बात लाई है हम इसकी जांच कराएंगे और जो भी कार्यवाही होगी वह की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम यदि कोई प्रस्ताव रखता है तो उस पर भी विचार किया जाएगा।
००००००००००००००
००००००००००००००