जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

Barela Hinautia- 81 साल के बुजुर्ग के साथ रिकार्ड दुरूस्त की आड़ में जालसाजी: भू-माफिया ने चुपके से करवा ली रजिस्ट्री,

 न्याय पाने दर-दर की भटक रहा पूरा परिवार

WhatsApp Icon Join Yashbharat App

51 scaled

 

Table of Contents

जबलपुर, यशभारत। हिनौतिया बरेला में रहने वाले एक 81 साल के बुजुर्ग के साथ जमीन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बुजुर्ग के साथ भू-माफिया ने रिकार्ड दुरूस्त कराने की आड़ अपने नाम जमीन करवा ली इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब बुजुर्ग की जमीन लेने के लिए कुछ लोग गांव पहंुचे। इसकी जानकारी बुजुर्ग के परिवार को लगी तो सभी बरेला थाने पहंुचे और जालसाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बरेला हिनौतिया निवासी 81 वर्षीय बुजुर्ग देवीदीन लोधी ने शिकायत करते हुए बताया कि कुछ माह पूर्व वह मदनमहल में रहने वाले परिचित ओप्रकाश पटेल से मिलने गया था इस दौरान ओमप्रकाश से करीब 7 एकड़ जमीन का बंटवारा, नामांकन सहित अन्य कार्य कराने को कहा। ओमप्रकाश ने इस काम के लिए वर्न कपांउड जबलपुर में रहने वाले रमाकांत सतनामी का नाम बताया और उससे मिलवाया। रामकांत सतनामी ने एक पूरे दस्तावेज लेकर बुलाया और जरूरी कागजों में हस्ताक्षर ले लिए और कहा गया कि जल्द ही नामांतरण, सहित अन्य काम हो जाएगा।

बरेली में भूमाफियाओं का दबदबा, नहीं हो पाया एंटी भू माफिया का गठन, नाराज  हुई ADM, दिए निर्देश - land mafia dominated in bareilly formation of anti  land mafia could not happen

कुछ माह बीतने के बाद रमाकांत को फोन किया तो उसका कहना था कि बस काम हो गया जल्द ही जमीन के मूल दस्तावेज मिल जाएंगे। इसी बीच जहां जमीन पर शहर के कुछ लोग पहंुचे और जमीन खरीदने की बात करने लगे उनसे बताया गया यह जमीन बिकाउ नहीं है क्योंकि यह जमीन हमारी है। इस पर जमीन खरीदने पहंुचे लोगों ने बताया यह जमीन जबलपुर के रमाकांत सतनामी की और उसने ही देखने के लिए भेजा। बुजुर्ग के परिवार को जब रमाकांत द्वारा की गई जालसाजी का पता चला तो उन्होंने बरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि रमाकांत सतनामी ने बुजुर्ग को झांसा देकर अपने नाम जमीन की रजिस्ट्री करा ली है।

16 लाख मांग रहा है भू-माफिया रमाकांत सतनामी

पीड़ित बुजुर्ग के परिवारजनों ने बताया कि रमाकांत सतनामी की गई जालसाजी के बारे में जब परिवार उसके पहंुचा तो उसका कहना था जमीन बंटवारे से लेकर अन्य कार्य में 16 लाख रूपए खर्च हुए हैं वह अगर मिल जाएंगे तो वह जमीन से अपना हक वापस ले लेगा। इस पर पीड़ित परिवार का कहना था कि इतना पैसा कहां लगा है इस पर भू-माफिया कोई जवाब नहीं दे रहा है।

Land mafia Archives - Dainik Prabhat

जमीन की नपाई हुई तो परिवार हो गया हैरान

बुजुर्ग देवीदीन और उनका परिवार उस वक्त हैरान हो गया जब बगैर अनुमति के जमीन की नपाई करने अधिकारी पहंुच गए। बुजुर्ग देवीदीन लोधी का कहना है कि इसी हफ्ते जब मेरी जमीन की नपाई हुई तब मुझे जानकारी लगी मैने अपने परिवार में बतलाया और यह कहते सुना कि इस जमीन को मैं बेच रहा हूँ तब मैने कहा कि भाई मैने तो जमीन को बेचा नही है जमीन को किसने खरीदा और कौन बेच रहा है तब मैने पतासाजी करने हेतु ऑनलाइन विकय पत्र की कापी निकाली, तब मैं बहुत परेशान हो गया कि ना तो मैने जमीन बेचा है और ना ही उसका कोई पैसा प्राप्त किया है। इस तरह मेरी जमीन को धोखाधडी करके आरोपी ने मेरी पूरी जमीन अपने नाम पर रजिस्ट्री करा ली है और राजस्व अभिलेखो मे भी अपना नाम दर्ज करा लिया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button