इंदौरग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

ड्रेनेज घोटाले में दो ठेकेदार गिरफ्तार

 

WhatsApp Image 2024 04 29 at 13.26.58 3

इंदौर ,-  नगर निगम के 100 करोड़ रुपये के घोटाले में रविवार को ठेकेदारों के घर पुलिस ने छापे मारे और निगम से जुड़े दस्तावेज जब्त किए। पुलिस लसुडिय़ा क्षेत्र की अपटाउन टाउनशिप पहुंची और ठेकेदार राहुल वड़ेरा के कमरों की तलाशी ली। इसके बाद शाम को पुलिस ने आईटी पार्क चौराहे से दो ठेकेदारों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पांच फर्मों व उनके मालिकों को आरोपी बनाया गया है। गिरफ्तार दोनों ठेकेदारों मोहम्मद साजिद और मोहम्मद जाकिर ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था, लेकिन कोर्ट ने आवेदन नामंजूर कर दिया। इसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस दोनों से घोटाले के मास्टर माइंड के बारे में पूछताछ करेगी। घोटाले के तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
चार करोड़ का एक और घोटाला सामने आया
जिन फर्मों के खिलाफ केस दर्ज किया है, उनका एक और घोटाला सामने आया है। ट्रेंचिंग ग्रााउंड में लैंडफील साइट का ठेका इन फर्मों को मिला था, लेकिन काम पूरा नहीं हुआ। इन ठेकेदारों ने ड्रेनेज ही नहीं, बागीचों के निर्माण, सार्वजनिक शौचालय के निर्माणोंं के ठेके भी लिए और काम पूरे नहींं किए। उनके पुराने कामों की जांच भी की जा रही है। इस कारण घोटाले का आंकड़ा 100 करोड़ से ज्यादा का पहुंच सकता है।
निगम से जुड़े दस्तावेज जब्त
रविवार को ठेकेदारों के घर पुलिस ने छापे मारे और निगम से जुड़े दस्तावेज जब्त किए। पुलिस लसुडिय़ा क्षेत्र की अपटाउन टाउनशिप पहुंची और ठेकेदार राहुल वड़ेरा के कमरों की तलाशी ली। पुलिस के साथ नगर निगम के अफसर भी पहुंचे थे। वढेरा के ठिकाने पर जाने के बाद पुलिस ने हर कमरे की तलाशी ली। पुलिस को नगर निगम से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। ठेकेदारों के विदेश भागने की आशंका के चलते पुलिस रेड कार्नर नोटिस भी जारी कराएगी। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने ठेकेदार फर्मों को ब्लैक लिस्टेड कर खातों से लेन देन पर रोक लगा दी है।्र
बता दें, एमजी रोड थाना पुलिस ने ड्रेनेज घोटाले में नींव कंस्ट्रक्शन के मोहम्मद साजिद, ग्रीन कंस्ट्रक्शन के मोहम्मद सिद्दीकी, किंग कंस्ट्रक्शन के मोहम्मद जाकिर, क्षितिज इंटरप्राइजेस की रेणु वडेरा और जान्हवी इंटरप्राइजेस के राहुल वडेरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। रविवार सुबह मारे गए छापे में अपटाउन टाउनशिप में राहुल के घर पुलिस को वाहन और दस्तावेज मिले। पुलिस का एक दल खजराना क्षेत्र के मदीना नगर भी पहुंचा। यहां मोहम्मद साजिद और मोहम्मद जाकिर के घर के ठिकानों की तलाशी ली गई।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button