खमरिया बाजार में मिली युवती की लाश.घटना से सनसनी
जबलपुर यशभारत। खमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटीएम के पास आज एक 28 वर्षीय युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया। लाश मिलने की सूचना मौजूद लोगों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
इस घटना के संबंध में खमरिया पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि खमरिया बाजार निवासी 28 वर्षीय पुष्पा वंशकार पिता गोविंद वंशकार गत शाम को दुर्गा विसर्जन देखने के लिए गई हुई थी जब वह रात में घर वापस नहीं आई तो परिजनों को इस बात की चिंता हुई और उनके द्वारा युवती की तलाश की गई। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि खमरिया बाजार के एटीएम के समीप लाश पड़ी हुई। युवती के दोनों हाथ के पंजे में चोट के निशान है पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के उपरांत मर्ग कायम करते हुए घटना को विवेचना में लिया है।