ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

मंडला में ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मारी; तीन महिलाओं समेत चार की मौत, 2 घायल

नेशनल हाईवे 30 मंडला-रायपुर रोड़ में बोलेरो और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। बिछिया थाना क्षेत्र में देर रात हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर बताए जा रहे है। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

बताया गया है कि बुधवार देर रात बिछिया की ओर जा रही बोलेरे ग्राम बरखेड़ी के नजदीक लोहे का सरिया लेकर रायपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह सभी अस्पताल से घर लौट रहे थे बोलेरो में सवार थे।

मृतकों के नाम

  • लक्ष्मीबाई पति संजय यादव उम्र 38 साल
  • रानीबाई पति मुन्ना लाल यादव उम्र 58 साल
  • सुभद्रा बाई पति सनीलाल यादव उम्र 42 वर्ष ग्राम मालनवाड़ा थाना केवलारी जिला सिवनी
  • दुर्गेश पिता कन्हैयालाल उइके उम्र 32 साल निवासी ग्राम डुंगरा थाना बिछिया

घायलों के नाम

  • इंद्रेश पिता महेश उइके उम्र 32 वर्ष
  • इन्द्राबाई पति राकेश यादव उम्र 35 वर्ष सभी निवासी ग्राम डूंगरा थाना बिछिया

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button