बिना व्यवस्थाओं के व्यापारियों ने नई मंडी में जाने से किया इनकार

जबलपुर, यश भारत। मटर की आवक बढ़ने के चलते अधिकारियों द्वारा मटर मंडी को और यह स्थिति नए परिसर में शिफ्ट करने को लेकर प्रयास शुरू कर दिए हैं जिसको लेकर शनिवार को कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ के साथ मंडी के प्रशासनिक अधिकारी वह जबलपुर एसडीएम अभिषेक सिंह के साथ मंडी सचिव मनोज चौकी करने एक बैठक की इस दौरान कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ द्वारा बिना सुविधाओं के नई मंडी परिसर में जाने से इनकार कर दिया व्यापारियों का कहना है कि वह प्रशासन का सहयोग करने तैयार है लेकिन बिना समुचित व्यवस्थाओं के व्यापार करना संभव नहीं है।
पहले से नहीं दी जानकारी
व्यापारियों का कहना है कि मंडी का व्यापार किसने की उपज और व्यापारियों के माध्यम से चलता है ऐसे में नए परिसर बनाए जाने को लेकर उन्हें प्रशासन द्वारा ना तो कोई जानकारी दी गई ना ही कोई सुझाव लिया गया उन्हें तो समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि जिले में नई मटर मंडी बनाई जा रही है ऐसे में उनके सुझावों के बिना जो कार्य किए गए हैं उसको लेकर उन्हें आने वाले समय में समस्या हो सकती है क्योंकि व्यापार तो उन्हें ही मंडी परिसर में करना है।
इन बिंदुओं पर है समस्या
नए परिसर में दुकानों का आवंटन कैसे होगा
एक साथ दो मंडियों में एक व्यापारी कैसे काम करेगा
परिवहन व्यवस्था और पल्लेदारी को लेकर आएगी समस्या
55 एकड़ की जगह 15 एकड़ बहुत कम स्थान है
व्यापार का स्थान और दुकानों का आवंटन किस क्रम में होगा
मंडी के निर्माण में व्यापारियों का नहीं लिया सुझाव
मटर मंडी को औरिया ले जाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आने वाले समय में मटर की खरीद नई मंडी परिसर से होगी। जिसको लेकर व्यापारियों के साथ चर्चा की गई थी। व्यापारियों के सुझाव और कुछ समस्याएं हैं जिनका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
अभिषेक सिंह
प्रशासक
कृषि उपज मंडी जबलपुरनई मंडी के निर्माण को लेकर प्रशासन द्वारा पूर्व में हमें कोई भी सूचना नहीं दी गई। ना ही हमसे कोई सुझाव लिया गया है। ट्रैफिक की जिस समस्या लेकर मंडी को दूसरी जगह पर ले जाया जा रहा है उसकी जिम्मेदार मंडी के व्यापारियों और किसानों नहीं है। बल्कि उसको लेकर नगर निगम और ट्रैफिक विभाग को काम करने की आवश्यकता है।
अजीत साहू
अध्यक्ष
कृषि उपज मंडी संघ जबलपुर