जबलपुर

रंजिश भुनाने मजदूर पर बदमाशों ने किए चाकू से ताबड़तोड़ वार ..Two children who witnessed the knife attack were killed and thrown into the pond.

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

fdf

 

परिजनों का आरोप… चाकूबाजी के चश्मदीद दो बच्चों को मारकर तालाब में फेंका

 

टीआई ने आरोप को बताया निराधार

जबलपुर,यशभारत। तिलवारा थानांतर्गत खुलरी देवरी गांव में बीती देर रात पुरानी रंजिश को भुनाने दो बदमाशों ने एक मजदूर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए और फिर मौके से भाग निकले। मजदूर टावल सिंह और उसकी पत्नि पुष्पा बाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि चाकू के हमले को उसके दो बच्चों ने देख लिया था तो बदमाश नीरज राय, आकाश पटैल ने बच्चों को मारकर तालाब में फेंक दिया है। तालाब से बाहर निकालने के बाद बच्चों को देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं घायल मजदूर टावल सिंह का इलाज जारी है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने के बाद भी पुलिस हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतकों में प्रतीक ठाकुर 11 साल, आसमान 10 वर्ष शामिल हैं। पुलिस ने लाशों को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण जांच में लिया है। तिलवारा पुलिस अब हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।

घटना के संबंध में तिलवारा टीआई ब्रजेश मिश्रा ने यशभारत को बताया कि रंजिशवश आकाश, नीरज ने मजदूर टावल सिंह पर चाकू से हमला किया है लेकिन उसके दोनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे तभी डूृबकर मृत हुए हैं। हमलावरों द्वारा बच्चों को मारे जाने के आरोप को टीआई ने निराधार बताया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button