पेट्रोल-डीजल की किल्लत न हो इसलिए रात में पेट्रोल पंपों पर भेजो ईधन
एसपी की ऑयल कपंनी के साथ बैठक

जबलपुर यशभारत। एसपी ने शहपुरा भिटौनी पहुंचकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के ऑफिस में ईंधन की समुचित सप्लाई के लिये बैठक की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन व इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे।
संबंधित कॉर्पोरेशन के अधिकारियों से डीजल.पेट्रोल आपूर्ति में आने वाली बाधाओं के बारे में जानकारी लेकर कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुये डीजल.पेट्रोल की सप्लाई तुरंत चालू करें। इसमें कहीं अवरोध न हो।डीजल . पेट्रोल की आपूर्ति रात में भी करें और जबलपुर सहित अन्य जिलो में भी समुचित रूप से डीजल.पेट्रोल की आपूर्ति हो। यदि लोकहित के कार्य में कोई अवरोध पैदा करता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।कलेक्टर ने कहा कि संबंधित ऑयल कंपनीज ड्राइवरों से बात करें और डीजल.पेट्रोल के लिये कोई भी टेंकर आये, तो उसे ईंधन प्रदान करें। साथ ही कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान देना है कि ईंधन की सप्लाई अधिक से अधिक हो। इसमें ट्रांसपोर्ट वालों को कोई भी समस्या नहीं है क्योंकि इसमें पुलिस का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होनें कहा कि वर्तमान आवश्यकताओं को देखते हुये ड्राइवरों को समझायें और उनसे काम करायें। छोटी.मोटी समस्याओं को दूर करने के लिये ऑयल कम्पनीज सक्षम है। अतरू अपने दायित्वों का निर्वाहन तत्परता से करें ताकि ईंधन सप्लाई में किसी प्रकार की बाधा न हो। संबंधित ऑयल कंपनीज के प्रतिनिधियों ने तत्काल ही डीजल.पेट्रोल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये अपने ड्राइवरों को समझाने की दिशा में काम करने साथ ही कहा कि वे ईंधन सप्लाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने देंगे।