महीने के शुरुआती 3 दिनों में शुक्रवार सुबह तक सवा तीन इंच बारिश
गत शाम भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई

जबलपुर यश भारत। अक्टूबर माह के शुरूआती तीन दिनों में ही शुक्रवार 3 अक्टूबर की सुबह 8:30 तक सवा तीन इंच बारिश दर्ज हो चुकी है और आने वाले 6 अक्टूबर तक अभी भी बारिश की संभावनाएं बनी हुई है। यह जानकारी स्थानीय मौसम कार्यालय के प्रभारी डीके तिवारी ने दी। गुरुवार की सुबह तक कुल बारिश का आंकड़ा 81.4 मिमी पर रहा तो शुक्रवार की सुबह यह थोड़ा बढ़कर 83.4 मिली मीटर पर पहुंच चुका था। गत शाम शहर में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई जिससे थोड़ी राहत जरूर रही लेकिन बारिश का संकट अभी टला नहीं है।
बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात कोई तेज बारिश नहीं एक तरफ जहां शहर को तरबतर कर दिया था तो इसका विपरीत असर चल रहे नवरात्र पर्व पर भी दिखाई दिया और व्यवस्थाएं लड़खड़ा गई थी। अभी भी शहर में अनेक क्षेत्रों में विसर्जन जुलूस निकलना बाकी है वही बड़े स्तर पर समितियां के द्वारा अलग-अलग प्रतिमाओं को ले जाकर तालाब और कुंड में विसर्जित किया जा रहा है ऐसे में जिन प्रतिमाओं का विसर्जन बाकी है वह समितियां अभी भी बारिश को लेकर आशंकित है और भगवती से प्रार्थना कर रही है कि विसर्जन तक पानी ना गिरे। हालाकि बीते तीन-चार दिनों में हुई बारिश के करण दुर्गा समितियों को अनेक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ चुका है।







