देश

FD पर ये बैंक दे रहा 55 महीने पर बंपर ब्याज, निवेश करने वालो लोगो की लग चुकी है लाइन, जाने पूरी खबर 

WhatsApp Icon Join Yashbharat App

FD पर ये बैंक दे रहा 55 महीने पर बंपर ब्याज, निवेश करने वालो लोगो की लग चुकी है लाइन, जाने पूरी खबर देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने पिछले दिनों सीमित समय के लिए दो स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposits) की शुरुआत की है। बैंक ने 35 महीने और 55 महीने की अवधि के लिए दो FD प्लान लॉन्च किए, जिनमें निवेश की शुरुआत 29 मई 2023 से हो चुकी है।

इन दोनों अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक सात फीसदी से अधिक का ब्याज दे रहा है। साथ ही सीनियर सिटीजन को निवेश पर 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। हालांकि, ये FD स्कीम सीमित समय तक के लिए निवेश के लिए ओपन है।

FD पर ये बैंक दे रहा 55 महीने पर बंपर ब्याज, निवेश करने वालो लोगो की लग चुकी है लाइन, जाने पूरी खबर 

download 2023 07 13T160746.963
FD पर ये बैंक दे रहा 55 महीने पर बंपर ब्याज, निवेश करने वालो लोगो की लग चुकी है लाइन, जाने पूरी खबर

स्पेशल FD पर ब्याज दर कितनी हो सकती है जानिए 

बैंक के अनुसार, 35 महीने या 2 साल 11 महीने की अवधि वाली स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर निवेश करने वालों को 7.20 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, 55 महीने या 4 साल 7 महीने की अवधि वाली स्पेशल एफडी पर 7.25 फीसदी की दर से बैंक ब्याज ऑफर कर रहा है। एचडीएफसी बैंक अपनी अन्य अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर तीन फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी का ब्याज दी की मैक्सिमम ब्याज दर 4 साल 7 महीने से 10 साल की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक दे रहा है।

FD पर ब्याज का कैलकुलेशन जाने कितना होता 

download 2023 07 13T160759.060
FD पर ये बैंक दे रहा 55 महीने पर बंपर ब्याज, निवेश करने वालो लोगो की लग चुकी है लाइन, जाने पूरी खबर

बैंक की वेबसाइट के अनुसार, मौजूदा ब्याज दरें दो करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर 29 मई 2023 से लागू हैं. कुछ समय पहले एचडीएफसी बैंक ने एक साल 15 महीने से कम की अवधि की FD की ब्याज दरों में बदलाव किया है और इसे 6.6 फीसदी कर दिया था। आमतौर पर एचडीएफसी बैंक नियमित नागरिकों के लिए दो करोड़ रुपये से की फिक्सड डिपॉजिट पर तीन फीसदी से 7.10 फीसदी के बीच देता है।

एचडीएफसी बैंक एक वर्ष में वास्तविक दिनों की संख्या के आधार पर ब्याज की गणना करता है। यदि डिपॉजिट एक लीप और एक गैर-लीप वर्ष में है, तो ब्याज की गणना दिनों की संख्या के आधार पर की जाती है। यानी एक लीप वर्ष में 366 दिन और एक गैर-लीप वर्ष में 365 दिन होते हैं।

 यह भी पढ़े :-

 

FD पर ये बैंक दे रहा 55 महीने पर बंपर ब्याज, निवेश करने वालो लोगो की लग चुकी है लाइन, जाने पूरी खबर 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button