चोरी करने के प्रयास में पुलिस की गाड़ी देखकर भागे चोर ,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

जबलपुर। चुनावी माहौल और दीवाली त्यौहार के बीच शहर में चोरों की गैंग सक्रिय हो गई है और चोरी की वारदातों को धडल्ले से अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा सोमवार बीती रात को नजर आया।आधा दर्जन नकाबपोश बाईक सवार चोरों ने गढ़ा इलाकें की करीब आधा दर्जन दुकानों को अपना निशाना बनाने की कोशिश की। जिनमें से आधे लड़के तकवारी करते रहे और उनके साथी ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने की कोशिश की ,परंतु गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनकर चोरी करने का प्रयास ही कर पाए ।जिसके बाद यह घटना सीसीटीव्ही कैमरों में कैद हुई है। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार सुबह जब व्यापारियों ने दुकान के ताले टूटे देखे तो वे आक्रोशित हो गये। जिसके बाद पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा मामले को जांच में ले लिया गया है और गंभीरतापूर्वक लेते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।