ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

बीच चौराहे धाएं धाएं : रंजिशन दो पक्षों में हुई जमकर फायरिंग और चली तलवार

पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर |  मुरार के सात नंबर चौराहा इलाके में रविवार दोपहर दो पक्षों के बीच जमकर गोलियां चली। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गोलियां चलाई। घटना में एक युवक के सिर में तलवार भी लगी है। दोनों पक्षों के सात लोग गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने क्रास एफआइआर दर्ज की है।और घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर और माउजर बंदूक बरामद की गई है. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस के सामने आया है झगड़े का कारण पारिवारिक विवाद बताया गया है।

 

दरअसल मुरार स्थित सात नंबर चौराहा के पास रहने वाले ज्ञान सिंह गुर्जर और मुरैना के रहने वाले संदीप मावई के बीच पहले से विवाद चल रहा है। रविवार दोपहर करीब तीन बजे संदीप अपने साथी मनोज, रवि बघेल व अन्य के साथ यहां राइफल लेकर पहुंचा। ज्ञान सिंह के घर के बाहर ही उनका बेटा लवकुश खड़ा था। लवकुश के पास ममेरा भाई अनूप आ गया। यह दोनों आपस में बात कर रहे थे, तभी संदीप ने आते ही सीधे गोलियां चलाना शुरू कर दी।जवाब में ज्ञान सिंह गुर्जर और उसके बेटे लवकुश, पुष्पेंद्र व भांजे अनूप ने भी गोलियां चलाई। दोनों पक्षों में आमने-सामने गोलिया चलीं। पुष्पेंद्र राइफल छीनने का प्रयास करने लगा, तभी उसे धक्का दिया और तलवार मार दी।

 

उसके सिर में तलवार लगने से चोट आई। आमने-सामने गोलियां चलने के बाद संदीप अपने साथियों के साथ यहां से भाग गया। ज्ञान सिंह परिवार के साथ थाने पहुंच गया। कुछ देर बाद संदीप भी मुरार थाने आ गया। थाने में भी दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।बताया गया है कि भांजा अनूप निजी बैंक में काम करता है। संदीप ने इस बैंक से फर्जीवाड़ा कर लोन लिया है। उसे संदेह था कि अनूप उसे बदनाम कर रहा है। अनूप से मेरे दोनों बेटे मिले हुए हैं। इसलिए उसने गोलियां चलाई। सीएसपी अशोक जादौन का कहना है कि मुरार में हुई गोलीबारी की घटना का सीसीटीवी मिला है जिसके आधार पर आरोपिओं को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पक्षों पर क्रास एफआइआर दर्ज की गई है।

 

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button