मोतीनाला स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन चलाने वाला नहीं है कोई


जबलपुर, यशभारत। बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का कितना भी दम भरा जाए परंतु धरातल में स्थिति भयावह है। मोतीनाला स्वास्थ्य केंद्र में सोनाग्राफी मशीन चलाने के लिए रेडियोलॉजिस्ट ही नहीं है, मशीन कई साल से कमरे की शोभा बढ़ा रही है। इधर रोजाना प्रसव केंद्र में 50 से 70 महिलाएं जांच कराने पहुंचती है इसके बाबजूद जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। हैरान करने वाली बात तो यह है कि अधिकारियों से लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में जब जानकारी ली गई तो स्वास्थ्य केंद्र के किसी भी अधिकारी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
जानकारी के अनुसार यहाँ सोनोग्राफी के लिए मशीन उपलब्ध कराई गई है, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट न होने से मशीन का उपयोग नहीं हो पा रहा है। जिसका खामियाजा यहाँ आने वाली गर्भवती महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है। सोनोग्राफी के लिए एल्गिन अस्पताल अथावा जिला अस्पताल जाना पड़ रहा है। यही नहीं अस्पताल में एक्स-रे मशीन नहीं होने से भी मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। हालाँकि अभी तक इस व्यवस्था को सुधारा नहीं गया है।
रोजाना 150 से 200 मरीज
जानकारी के अनुसार मोतीनाला पॉली क्लीनिक और प्रसव केंद्र में रोजाना 150 से 200 मरीज उपचार के लिए पहुँचते हैं। इनमें से 50 से 70 मरीज सिर्फ प्रसव केंद्र की ओपीडी में जाँच के लिए आते हैं। एक्स-रे और सोनोग्राफी जैसी सुविधाओं के ठप होने से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द कमियों को दूर करना चाहिए, ताकि मरीजों को भटकना न पड़े।