जबलपुरमध्य प्रदेश

बल्देवबाग मोबाइल शॉप में 13 लाख की चोरी : दीवार में छेद कर आरोपियों ने उड़ाए 25 मोबाइल, 3 साल में दूसरी बार वारदात से क्षेत्र में हड़कंप

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

fea780e0 3175 4124 a45e d98ba0d2780c 4fed6e98 696b 482c a0c2 7e56610510a8 1
जबलपुर, यशभारत। कोतवाली थाना अंतर्गत बल्देवबाग मोबाइल दुकान की दीवार में छेद कर आरेापियों ने दुकान में रखे करीब 25 मोबाइलों पर हाथ साफ कर फरार हो गए। सुबह जब दुकान संचालक पहुंचे तब तक पूरी दुकान को शातिर चोर साफ कर चुके थे।पीडि़त ने बताया कि बीते तीन सालों में उनकी दुकान में यह दूसरी बार चोरी हुई है।

जानकारी अनुसार रंजीत चेलानी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बल्देवबाग में मोबाइल दुकान है। वह दुकान बंद कर देर रात घर चले गए थे। सुबह जब घर पहुंचे तो देखा कि दुकान की दीवार में सेंंध लगाकर चोरों ने दुकान में रखे करीब तेरह लाख के मोबाइल साफ कर दिए।

पहले हो चुकी है 25 लाख की चोरी
पीडि़त रंजीत ने बताया कि वर्ष 2019 में भी उसकी दुकान में 25 लाख रुपये के मोबाइल चोरी हो गए थे। मामला दर्ज होने के बाद भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu