सुअरमार बम लेकर खड़े युवक ने पुलिस को देखते ही लगाई दौड़, पुलिस ने दौड़कर पकड़ा

जबलपुर, यशभारत। करमेता पानी टंकी के पास माढ़ोताल पुलिस ने एक युवक को 2 सुअरमार बम के साथ गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी माढेाताल रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि रात में मुखबिर से सूचना मिली कि एक इकहरे बदन का युवक मानस उपाध्याय जो क्रीम कलर की फ्लोवर एवं काले रंग की लोवर पहने हुये करमेता पानी की टंकी के पास हाथ में लिये हुये थैले में देशी सुअर मार बम रखे हुये कोई गंभीर घटना करने की फिराक में खड़ा है।
सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बतायेनुसार एक एक युवक हाथ में थैला लिये खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम मानस उपाध्याय उम्र 21 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती करमेता माढेाताल बताया जो तलाशी लेने पर थैले में 2 सुअरमार बम रखे मिला, आरोपी मानस उपाध्याय से 2 सुअरमार बम जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को सुअरमार बम के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, प्रधान आरखक प्रेम, आरक्षक सचिन जैन, सचिन, दिनेश की सराहनीय भूमिका रही।