मारपीट में घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज

मारपीट में घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज
जिले के कटंगी में 16 फरवरी को चार लोगों ने एक 25 वर्षीय युवक को पुराने विवाद को लेकर लाठी डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसे उपचार के लिए जबलपुर में भर्ती कराया गया था जिनकी उपचार के दौरान आज सुबह मौतहो गई। इस घटना के संबंध में कटंगी पुलिस मैं जानकारी देते हुए बताया कि कटंगी पड़ाव निवासी 25 वर्षीय अंकित नेमा का साहब सिंह पटेल संदीप पटेल भूरा पटेल एवं बाबा पटेल से किसी बात को लेकर पुराना विवाद चलाया रहा था। 16 फरबरी को चारों ने एकराय होकर अंकित नेमा लाठी डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पर हुए कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट में पेश करने के पहले उक्त आरोपियों का कटंगी नगर में जुलूस निकाला गया था। उक्त घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।