लंबा खिंचेगा फ्लाई ओवर का इंतजार
केवल रानीताल- यादव कॉलोनी के हिस्से को जल्द किया जाएगा शुरु

जबलपुर- शहर में बन रहे प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य आने वाले लोकसभा चुनाव तक भी पूरा नहीं हो पाएगा। दरअसल इसके क्षेत्रीय बस स्टैंड तक के एक्सटेंशन के चलते इसके तय समय पर पूरे होने के आसार नहीं हैं। हालांकि एक्सटेंशन को छोड़कर बाकी का पूरा काम 30 जून तक पूरा करने तेजी से काम जारी है। फ्लाईओवर में अभी सड़क की लेयर बिछाने का काम किया जाना है। वहीं कोशिश यही की जा रही है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले रानीताल से लेकर यादव कॉलोनी के हिस्से को जनता के लिए शुरु करा दिया जाए। बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर के निर्माण से जुड़ी कंपनी के अधिकारियों को इस बाबत निर्देश भी दिए जा चुके हैं।
मदन महल केबल ब्रिज के ऊपर का काम बाकी
कंपनी से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईओवर का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है। अब केवल मदन महल केबल ब्रिज के ऊपर कुछ फीसदी काम बाकी है। इसके अलावा फ्लाई ओवर में रोड की लेयर बिछाई जानी है, हालांकि एक्सटेंशन के हिस्से में काफी काम किया जाना शेष है। जिसके पूरे होने के बाद ही फ्लाई ओवर में पूरी तरह से आवागमन शुरु हो पाएगा। जिसमें अभी लंबा वक्त लगेगा।
कितना वक्त लग सकता है?
जानकार बताते हैं कि जिस गति से फ्लाई ओवर के एक्सटेंशन का काम चल रहा है, उसे पूरा होने में एक साल से भी ज्यादा का वक्त लग सकता है। एक्सटेंशन के इतर फ्लाई ओवर के बचे हुए काम को पूरा करने की डेडलाइन ही 30 जून यानि 6 माह तक की है। ऐसे में यह संभव भी लगता है कि प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का काम 2025 में ही पूरा होे पाएगा।