राज्यसभा सांसद विवेक तंखा का बयान कहा रैली और यात्रा छोड़ खेतों में आए सरकार
शाजापुर जिले पहुंचे विवेक तंखा को किसानों ने सुनाई समस्याएं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार रैली और यात्रा छोड़ खेतों में पहुंचे तो उन्हें पता चलेगा कि किसानों का क्या हाल हो रहा है दरअसल विवेक तंखा शाजापुर जिले पहुंचे थे जहां उन्होंने खेतों में जाकर किसानों से चर्चा की साथ ही उनकी समस्याएं सुनी। विवेक कृष्ण तंखा के साथ पहुंचे विधायक कुणाल चौधरी ने अभी सरकार को घूरते हुए कहा कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है जिसकी वजह यह है कि किसान अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है ग्रामीण हो या फिर शहर बिजली कटौती शुरू कर दी गई है 7 घंटे बिजली की जगह 12-12 घंटे कटौती की जा रही है बिजली की वजह से आज शाजापुर जिले का किसान परेशान है और उसकी सोयाबीन फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो गई है विधायक ने किसानों के साथ मिलकर विवेक कृष्ण तंखा को सोयाबीन की फसल सौंपते हुए इस मुद्दे को संसद पर उठाने की मांग रखी है
।