SPMCHP231-2 Image
भोपालमध्य प्रदेशराज्य

पूर्व सीएम शिवराज ने बदला पहनावा, ट्राउजर और स्टाइलिश जैकेट में सीएम से मिलने पहुंचे मामा

भोपाल, यशभारत। सीएम पद से हटने या यूं कहें कि हटाए जाने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक अलग ही रूप भोपाल में देखने को मिला है। आम तौर पर कुर्ता पायजामा पहनकर जनता के सामने आने वाले पांव-पांव वाले भैया शिवराज सिंह चौहान ट्राउजर और जैकेट में सीएम मोहन यादव से मिलने पहुंचे। उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।

टेंशन फ्री हुए तो गोवा भी घूमकर आए
मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अक्सर जनता के बीच पहुंचते रहे हैं। वहीं प्रदेश की तमाम जिम्मेदारियों से मुक्त होने के बाद शिवराज परिवार के साथ छुट्टी मनाने भी गए थे। छुट्टी मनाने के लिए उन्होंने गोवा का रुख किया था। जहां से लौटने के बाद शिवराज सिंह चौहान का यह लुक चर्चा का केंद्र भी बना हुआ है।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image