जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलटी 10 यात्री घायल : मच गया हड़कंप
सागर, गढ़ाकोटा | सागर दमोह रोड पर गढाकोटा के नजदीक भूरे बाबा की मजार के पास एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई जिसमें बैठे करीब 50 यात्री में से 10 घायल बताए जा रहे हैं | इस हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया l
जानकारी अनुसार यह बस सागर से जबलपुर जा रही थी और प्रत्यक्ष दर्शनों ने बताया बस चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।बस की गति अधिक होने के कारण अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा इलाज के लिए भिजवाया गया जहां पर उनका इलाज जारी है।