रोड का रकबा भी बेच रहे थे प्लॉट के साथ

रोड का रकबा भी बेच रहे थे प्लॉट के साथ
जबलपुर। अवैध प्लॉटिंग में विक्रय एवं नामांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। अनुविभागीय राजस्?व अधिकारी गोरखपुर ने बताया कि हल्का पटवारी ग्वारीघाट द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया गया कि ग्राम ग्वारीघाट, तहसील गोरखपुर स्थित भूमिस्वामी चिरौंजीलाल, रामसलीने, दसोदाबाई पिता कंघई काछी सा. पुरानी बस्ती ग्वारीघाट द्वारा अवैध प्लॉटिंग की जा रही है एवं रोड का रकबा भी विक्रय किया जा रहा है। तत्संबंध में अनावेदक को नोटिस जारी किया गया, पंरतु अनेक अवसर दिए जाने पर भी जवाब प्रस्तुत न किए जाने के कारण एकपक्षीय कार्यवाही की गई। जांच में हल्का पटवारी प्रतिवेदन एवं सुसंगत दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत पाया गया कि आवेदक द्वारा अधिनियम मध्यप्रदेश नगर पालिका के उल्लंघन में अवैध प्लाटिंग की गई है, साथ ही रोड का रकबा भी विक्रय किया जा रहा है। इस संबंध में अनुविभागीय राजस्?व अधिकारी गोरखपुर अनुराग सिंह ने आदेश पारित कर कहा कि ग्राम ग्वारीघाट के उक्त भूमि पर विक्रय एवं नामांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है।