जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

किसानों की खुशहाली ही सबसे बड़ी प्राथमिकता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्योपुर से किसानों को किया वर्चुअली सम्बोधित

किसानों की खुशहाली ही सबसे बड़ी प्राथमिकता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
अन्नदाताओं ने भव्य रैली निकालकर अहिल्या माता की नगरी को किया धन्य, भावांतर योजना से किसानों के जीवन में आयेगी खुशहाली

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्योपुर से किसानों को किया वर्चुअली सम्बोधित

भोपाल, यश भारत। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए लागू की गई भावांतर योजना के तहत जिले के श्योपुर और उज्जैन के किसानों ने भव्य रैली निकालकर अहिल्या माता की नगरी में राज्य सरकार के ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार माना।
ट्रैक्टर और मोटरसाइकिलों से सजी इस रैली में हजारों किसान शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्योपुर जिले के किसानों को वर्चुअली संबोधित किया और कहा कि किसानों की खुशहाली सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

1760275017 Untitled 13 copy

मुख्यमंत्री डॉ. यादव समेत विभिन्न जिलों में निकली रैली में हजारों किसान शामिल हुए और किसानों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
राज्य सरकार ने किसानों के उत्पादन और विपणन व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं, जिससे खेती अब लाभ का धंधा बन गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भावांतर योजना किसानों के आर्थिक सुरक्षा कवच का काम कर रही है। इसके अंतर्गत किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 5000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों को लाभांश के रूप में दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश के 5328 मंडियों में किसानों की उपज खरीदी जा रही है। अब तक किसानों के 1700 करोड़ रुपये से अधिक के भुगतान स्वीकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत का सही मूल्य दिलाने के लिए यह योजना बेहद कारगर सिद्ध हो रही है।

1760275024 Untitled 12 copy

उन्होंने कहा कि अपनी फसल पंजीयन कराने वाले इंदौर जिले के किसानों को 35 हजार से अधिक क्विंटल गेहूं के लिए लाभांश राशि का भुगतान किया गया है।

फसलों की खरीदी की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तय की गई है। किसानों को समय पर फसल बेचने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है।
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने पंजीयन और बिक्री का कार्य शीघ्र पूर्ण करें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे किसान मेहनती हैं और सरकार उनके सुख-दुख में हर समय साथ है। उन्होंने कहा कि भावांतर योजना के तहत राज्य के किसानों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने का कार्य किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button