जश्नों में बढ़ा हर्ष फायर का चलन, गूंज रही गोलियों की तड़तड़ाहट, पुलिस बेखबर

जबलपुर, यशभारत। आजकल जन्मदिन एवं शादियों के दौरान जश्न में डूबे युवाओं द्वारा हर्ष फायर का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। जिसमें यह देखा जाता है कि युवक बंदूक लिए जन्मदिन की पार्टी और शादियों के समय हवाई फायर करते हुए नजर आते हैं। मुख्य तौर पर कुछ लोगों द्वारा इस चलन को अपना शौक पूरा करने और दूसरों के सामने अपना रौब दिखाने के लिए किया जाता है। लेकिन यह दिखावटी चलन और फायरिंग के कारण कभी-कभी कोई हादसे भी होते रहे है उसके बावजूद भी पुलिस बेखबर है। हर्ष फायरिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है।
बदमाशी चमकाने सोशल मीडिया का सहारा
युवाओं के अंदर ज्यादातर अपना रौब झाडऩे और लोगों के प्रति अपनी बदमाशी साबित करने के लिए तरह-तरह के वीडियो कंटेंट और अपने नवाबी शौक को दिखाया जाता है। खासतौर पर सोशल मीडिया के अंदर यह चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसमें युवा वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में अपलोड करते हैं और लोगों को अपनी बदमाशी चमकते हैं। जिसके चलते कुछ लोगों के ऊपर पूर्व में एफआईआर भी हुई है, वीडियो वायरल होने के बाद कुछ नेता भी इस दिखावटी चलन में फंस चुके हैं।
हथियारों से लैस युवा
शहर में ऐसा चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है,जिसमें युवक हथियारों से लैस रहते हैं और शादी विवाह जैसे शुभ मुहूर्त में अपनी दिखावटी बदमाशी झाड़ते रहते हैं। दिखावट के तौर पर जन्मदिन और शादियों में बंदूकों से हर्ष फायर भी करते हैं। जिससे पुलिस पूरी तरह से बेखबर है और ऐसे लोगों के ऊपर कार्यवाहियां न होने के कारण इनके हौसले बुलंद हो जाते हैं और यह अपने आप को बड़ा बदमाश मानते हैं।
इनका कहना है
जश्नों में जब भी हर्ष फायरिंग की सूचनाएं मिलती हैं तो पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही को अंजाम देती है। इसके साथ ही आरोपी पर एफआईआर भी दर्ज की जाती है।
आदित्य प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक