ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

मुंह लगाकर पुलिसवाले ने बेहोश सांप को दी सांस, चंगा होकर झाडिय़ों में भागा

दावा- अबतक कर चुके 500 रेस्क्यू

Join WhatsApp Group!

अभी तक आपने इंसानों को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देकर लोगों की जान बचाते हुए सुना और देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी इंसान द्वारा सांप को सीपीआर देकर जान बचाते हुए देखा है. दरअसल, हम यह बात इसलिए कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक पुलिस आरक्षक ने दावा किया कि उसने सीपीआर देकर एक सांप की जान बचाई. इसका वीडियो भी सामने आया है.

नर्मदापुरम जिले के सेमरी हरचंद चौकी में पदस्थ कांस्टेबल अतुल शर्मा को तवा कॉलोनी में सांप के रेस्क्यू की सूचना मिली थी. इसके बाद वह रेस्क्यू करने तवा कॉलोनी पहुंचे. जहरीला सांप पानी के पाइप लाइन के अंदर था. कांस्टेबल के पहुंचने से पहले ही सांप को बाहर निकालने के लिए लोगों ने पानी में कीटनाशक मिलाकर पाइप में डाल दिया गया. कीटनाशक के चलते सांप बेहोश हो गया.

कांस्टेबल ने मौके पर पहुंचकर सांप को पाइपलाइन से बाहर निकाला और उसके बाद अपने मुंह से सांप को ऑक्सीजन देकर फिर से उसे नई जिंदगी दी.

कांस्टेबल अतुल शर्मा के मुताबिक, सांप के शरीर में गंदा पानी चला गया था. साथ ही कीटनाशक के कारण वह बेहोश हो गया था. सांप के शरीर से कीटनाशक भरे पानी को बाहर निकाला गया. साथ ही मुंह से उसे पर्याप्त ऑक्सीजन दी गई. कुछ देर बाद कर सांप के शरीर में हलचल हुई और वह झाडिय़ों में चला गया.

पुलिस कांस्टेबल अतुल शर्मा ने बताया कि वह साल 2008 से लेकर अभी तक वह लगभग 500 सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू कर चुके हैं. लेकिन यह पहला मामला था जिसमें किसी सांप को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई.

Related Articles

Back to top button