जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
मां लक्ष्मी की बनाई गई पेंटिंग रही आकर्षण का केंद्र
स्कूल में नृत्य करते बच्चों का उत्साह बढ़ाती स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति सोनिया कोचर
जबलपुर,यश भारत । केंगरू किड्स इंटरनेशनल स्कूल में ट्रेडिशनल पार्टी का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के पालक भी पहुंचे, यहां बच्चे आज अलग-अलग तरग डे्रस पहनकर लुफ्त उठाते रहे छोटे-छोटे पहुंचे आकर्षक डे्रस पहनकर, स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति सोनिया कोचर ने सभी को दी दीपावली की शुभकामनाएं , मां लक्ष्मी की बनाई गई पेंटिंग रही आकर्षण का केंद्र।