पानी की किल्लत और बदहाली से जूझ रहा मोहल्ला. स्थानीय निवासियों में रोष, दुर्गा नगर आवंती ग्वारीघाट क्षेत्र का मामला

दुर्गा नगर आवंती बाई क्षेत्र में इस समय पानी की भीषण किल्लत, खराब सड़कों और सफाई व्यवस्था की बदहाली से जूझ रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों में भारी रोष व्याप्त है। निवासियों का आरोप है कि उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
एक स्थानीय निवासी ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, ष्यह सिर्फ मेरी आवाज नहीं, बल्कि पूरे मोहल्ले की आवाज है। हम सब पानी को लेकर बहुत परेशान और पीड़ित हैं। यहां कोई कुछ कर नहीं रहा है, कोई देख नहीं रहा है।ष् निवासियों का कहना है कि उनके मोहल्ले में विकास कार्य बिल्कुल ठप पड़े हैं और वे वर्तमान में पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं।
सफाई व्यवस्था को लेकर भी भारी असंतोष है। निवासियों ने बताया, ष्कोई साफ-सफाई नहीं है, कचरा लेने वाले आते नहीं हैं।ष् सड़कों की हालत भी खस्ता है। एक निवासी ने इशारा करते हुए कहा, ष्रोड भी देख लीजिए आप लोग, जो सामने है… पानी की परेशानी है। वहां जाते ही या तो फिर वो काली धाम जाएंगे या गौरीघाट।ष्
स्थानीय पार्षद या प्रतिनिधियों पर भी उदासीनता का आरोप लगाया गया है। निवासियों के अनुसार, ष्पंद्रह-बीस दिन हो गए यह चल रहा है… कोई ध्यान ही नहीं देता यहां पे। पंद्रह दिन में एक बार, हफ्ते में एक बार राउंड लगाएंगे। पर वो बोल के जाते हैं, जो बोलते हैं वो करते नहीं हैं।ष्
मोहल्ले की जर्जर स्थिति को दिखाते हुए, एक निवासी ने कहा, ष्ये हमारी गली की स्थिति देखो। ये बीच में झुक गई है।ष् निवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द उनकी समस्याओं पर ध्यान देने और समाधान करने की अपील की है।