JABALPUR NEWS- मेडिकल के ईएनटी डॉक्टरों बचाई बच्ची की जान : 6 साल की बच्ची ने निगली एलईडी पेन लाइट, बोलना बंद किया तो मेडिकल लेकर पहुंचे परिजन
जबलपुर, यशभारत। अधारताल न्यू आनंद नगर में क्षेत्र रहने वाली एक 6 साल की बच्ची ने खेल-खेल में एलईडी पेन लाइट को निगल लिया। परिजनों की इसकी जानकारी उस वक्त लगी जब रोने लगी। कुछ देर बाद बच्ची ने बोलना बंद कर दिया तो परिजन उसे मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां ईएनटी विभाग की हेड डॉक्टर कविता सचदेवा की मार्गदर्शन में बच्चो का ऑपरेशन कर गले में फंसे एलईडी पेन को निकाला गया।
ईएनटी विभाग की हेड डॉक्टर कविता सचदेवा ने बताया कि मंगलवार की शाम न्यू आंनद नगर अधारताल निवासी शेख मोहम्मद अपनी 6 साल की बच्ची सहकशा को लेकर पहुंचे और बताया कि उसने खेल-खेल में एलईडी पेन खा लिया है। इसकी वजह से बच्ची को गले में दर्द हो रहा है और वो कुछ बोल नहीं पा रही है। ईएनटी विभाग टीम ने बगैर देर किए हुए बच्ची का ट्रीटमेंट शुरू किया और आज मंगलवार को बच्ची का ऑपरेशन कर एलईडी पेन को बाहर निकाला गया। डॉक्टर कविता सचदेवा ने बताया कि सफल ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य है।
छोटे बच्चों को ऐसा सामान न दे परिजन: डॉक्टर कविता सचदेवा
डॉक्टर कविता सचदेवा ने बच्ची के सफल ऑपरेशन के बाद परिजनों से अपील की है कि वह अपने-अपने छोटे बच्चों को खेलने के लिए इस तरह की चीज न दें। इससे बड़ी घटना भी हो सकती है। समय रहते हुए इस बच्ची का ऑपरेशन कर लिया गया लेकिन अस्पताल आने में देरी होती है तो कुछ भी हो सकता था। परिजन ध्यान रखे बच्चे ऐसी वस्तुओं का इस्तेमान न करें।