फ्लाईओवर उद्घाटन का भव्य समापन
गडकरी और नेताओं ने पैदल भ्रमण कर दिया संदेश

जबलपुर। बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के हाथों संपन्न होने के बाद समापन कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बना। मंचीय कार्यक्रम समाप्त होते ही केंद्रीय मंत्री गडकरी, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह , स्थानीय विधायकगण और अन्य जनप्रतिनिधि फ्लाईओवर पर पैदल भ्रमण के लिए उतरे। यह पहला अवसर था जब फ्लाईओवर पर मंत्री व नेता आमजनों के बीच चलते नजर आए।
सुरक्षा और सजावट ने बांधा समां
पूरे फ्लाईओवर को फूलों, झालरों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस, ट्रैफिक और प्रशासनिक अमले ने पूरे मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी। जैसे ही गडकरी और नेताओं का काफिला पैदल आगे बढ़ा, आतिशबाजी और पटाखों की गूंज से वातावरण उत्सवमय हो उठा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नजारा
कार्यक्रम के दौरान लिए गए वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फ्लाईओवर की भव्यता और उद्घाटन के जोश ने जबलपुरवासियों के लिए इसे ऐतिहासिक पल बना दिया है।
गडकरी हुए रवाना
कुछ देर तक नागरिकों के बीच रहकर और फ्लाईओवर की सजावट का आनंद लेने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने काफिले के साथ रवाना हो गए।







