बिज़नेस

सरकार ने अब इन लोगो के पैन कार्ड को किया बैन, अब इन सरकारी सुविधाओं का नही मिलेगा फायदा जाने पूरी डिटेल्स 

सरकार ने अब इन लोगो के पैन कार्ड को किया बैन, अब इन सरकारी सुविधाओं का नही मिलेगा फायदा जाने पूरी डिटेल्स। अब आप का पैन कार्ड बैन हुए एक हफ्ता के करीब हो चुके हैं। 31 जून तक पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख थी। अब लिंक कराने पर पेनाल्टी भी लग रही है। जुर्माने की राशी 10,000 रुपये तक हो सकती है। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि अगर हम लिंक नहीं कराते हैं तो क्या नुकसान होगा? या फिर जो लोग अभी तक लिंक नहीं कराए हैं। अब उन्हें क्या नुकसान उठाना पड़ रहा है? आज की स्टोरी में इन्हीं बातों पर चर्चा करेंगे।

सरकार ने अब इन लोगो के पैन कार्ड को किया बैन, अब इन सरकारी सुविधाओं का नही मिलेगा फायदा जाने पूरी डिटेल्स 

82f192be ec75 441e 9f49 7210a7f9e193
सरकार ने अब इन लोगो के पैन कार्ड को किया बैन, अब इन सरकारी सुविधाओं का नही मिलेगा फायदा जाने पूरी डिटेल्स

अब इन सुविधाओं से रह जाएंगे वंचित

  1. अब ये न्यू रूल्स के मुताबिक 50 हजार या उससे अधिक के होटल बिल या विदेश यात्रा के दौरान आपको पैन नंबर बताना होगा।
  2. अब अगर आप 2 लाख रुपए या उससे अधिक के सभी प्रकार के कैश पेमेंट के लिए आपको पैन कार्ड या पैन नंबर बताने की जरूरत होगी।
  3. अब ये सरकार ने तय किया है कि यदि कोई 10 लाख रुपए या अधिक की कोई भी अचल संपत्ति खरीदता है। तो उसे पैन कार्ड दिखाना जरूरी होगा।
  4. सरकार ने काले धन पर लगाम कसने के लिए अगली पहल ज्‍वैलरी खरीद पर पैन कार्ड अनिवार्य करने के साथ की है। अब ये न्यू रूल्स के मुताबिक यदि कोई व्‍यक्ति 2 लाख रुपए से अधिक की गोल्‍ड ज्‍वैलरी या फिर बुलियन की खरीद तभी कर सकता है जब उसके पास पैन कार्ड हो।
  5. अगर आप 50,000 रुपए या उससे अधिक का कैश कार्ड खरीदते हैं या फिर इतनी ही रकम का प्रीपेड भुगतान करते हैं।
  6. यदि आप शेयर मार्केट में गैर लिस्‍टेड कंपनियों के शेयर खरीदते हैं। और खरीदे गए शेयरों की राशि 1 लाख रुपए से अधिक की है, तो आपको शेयरों की खरीद के वक्‍त अपना पैन नंबर जरूर चाहिए होगा।

सरकार ने अब इन लोगो के पैन कार्ड को किया बैन, अब इन सरकारी सुविधाओं का नही मिलेगा फायदा जाने पूरी डिटेल्स 

pan card 1634041634
सरकार ने अब इन लोगो के पैन कार्ड को किया बैन, अब इन सरकारी सुविधाओं का नही मिलेगा फायदा जाने पूरी डिटेल्स
  1. डीमैट अकाउंट खोलने के लिए भी पैन कार्ड की आवश्यक्ता पड़ती है।
  2. अब इंश्‍योरेंस प्रीमियम पर भी इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की नजर रहेगी। 1 जनवरी से अगर आप अपनी किसी भी इंश्‍योरेंस पॉलिसी के लिए 50 हजार रुपए या अधिक के वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करते हैं, तो इसके लिए आपको पैन कार्ड की डिटेल भी देनी होगी।
  3. अब अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप एक दिन में 50 हजार रुपए या उससे अधिक के बैंक ड्राफ्ट, पे ऑर्डर और बैंकर्स चैक नहीं बनवा पाएंगे। सरकार यह रूल्स भी 1 जनवरी से लागू करने जा रही है।
  4. अ‍भी तक निवेश और बचत के लिए प्रयोग में आनेवाली पोस्‍ट ऑफिस की स्‍कीम पर भी सरकार द्वारा लगाई गई सीमाएं लागू होंगी। जिसक और अगर आप पोस्‍ट ऑफिस में बड़ी राशि जमा करते हैं तो आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है।

यह भी पढ़े 

RBI करने जा रहा है कुछ रूल्स में बदलाव,डेबिट-क्रेडिट कार्ड आरबीआई के न्यू रूल्स से रुपे कार्ड को मिलेगा बढ़ावा जाने पूरी डिटेल्स 

RBI ने 2 बैंकों का लाइसेंस किया रद्द,आज से ही लेन-देन बंद कहीं आपका अकाउंट तो नहीं जाने पूरी जानकारी

RBI New Facility ग्राहकों को दी नई सुविधा,मोबाइल के जरिये निकाल सकते ATM से पैसे जाने डिटेल्स

Tata Group Stocks RBI बैंक से मिली मंजूरी,अब टाटा ग्रुप कंपनी खरीदेगी बैंक में हिस्सेदारी क्या शेयर ओर कितना पड़ेगा शेयर 

सरकार ने अब इन लोगो के पैन कार्ड को किया बैन, अब इन सरकारी सुविधाओं का नही मिलेगा फायदा जाने पूरी डिटेल्स 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button