जबलपुर

परिवार गया था दुर्गा दर्शन को , यहां चोरों ने कर दिया घर में हाथ साफ,नर्सिंग ऑफिसर के घर 11 लाख की चोरी 

संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में वारदात, सीसीटीवी फुटेज में दिखे आरोपी 

IMG 20231025 WA0118
चोरी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

जबलपुर,यश भारत।संजीवनी नगर थाना अंतर्गत धन्वंतरी नगर में चोरों ने एक नर्सिंग ऑफिसर के घर से सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी पार कर दी। चोर करीब 11 लाख का माल ले गए है।पुलिस के मुताबिक अरूणा बाल्मिक निवासी जसूजा सिटी फेस 2 धनवंतरीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कराई कि वह मेडिकल कालेज जबलपुर मे नर्सिंग आँफिसर के पद पर कार्यरत है। घर में बहन नेहा बाल्मिक एवं भाई रविन्द्र बाल्मिक रहते हैं पिता एनसीएल सिंगरौली में नेहरु हस्पिटल मे वार्डवाय है। 22 अक्टूबर की रात्रि 09/30 बजे परिजनों और दोस्तों के साथ शहर में दुर्गा प्रतिमाओं को देखने गई थी। सदर,तिलहरी में दुर्गा प्रतिमाओं को देखने के बाद हम सभी लोग वापस नर्मदा रोड़ होते हुवे वापस धनवंतरीनगर सुबह करीबन 04/30 बजे अपने घर आये। घर के सामने लगे बाहर का गेट का ताला बंद था उसको खोलकर जब परिवार अन्दर गया तो पाया कि पहले कमरे का दरबाजा का ताला टूटा हुआ था। दरबाजा खोलकर अंदर जाकर देखा तो हाल के कवर्ड के दराज के ताले टूटे हुए थे जिसमें गहने के खाली डिब्बे बिखरे हुए थे । कवर्ड दराज के अंदर गहने एवं सात लाख रुपये रखे थे वह कवर्ड से चोरी हो गए है ।दोनो बेड रुम के अलमारी के ड्राजों के तालें टूटे हुए है अन्दर का समान बाहर बिखरा हुआ था तथा हाईट्रोलिंग बेड खुला हुआ , घर का पूरा सामान बिखरा हुया मिला था।

कार खरीदने रखी थी नगदी -स्विफ्ट डिजार गाड़ी खरीदने के लिये सात लाख रुपये नगद घर में हाल मे बने कवर्ड लाक में रखे हुए थे तथा दूसरें कवर्ड लक से दो सोने की जेंड्स चैन, दो सोने की लेडिज चैन ,एक बच्ची की सोने की छोटी चैन ,दो सोने की जेंड्स, अँगूठी व 02 दो सोने की लेडिज अँगूठी,एक जोडी सोने की झुमकी, 2 सोने के नाक के छोटे छोटे रिंग लौंग, चाँदी के दो जोड़ी पाँजे एवं चाँदी की दो जोड़ी पायल को कोई अज्ञात चोर रात में घर के ताला तोड़ कर चोरी करके ले गया है चोरी गए नगद रूपये एवं सोने चाँदी के आभूषण की कुल कीमत लगभग ग्यारह लाख रुपये की है ।

Related Articles

Back to top button