कोलार थाना का कोर्ट मुंशी करता है वकीलों से पैसों की मांग -जिला अभिभाषक संघ ने पुलिस कमिश्रर से की शिकायत

कोलार थाना का कोर्ट मुंशी करता है वकीलों से पैसों की मांग -जिला अभिभाषक संघ ने पुलिस कमिश्रर से की शिकायत
भोपाल, यशभारत। कोलार थाने में पदस्थ कोर्ट मुंशी जिला अदालत में हर केस को लेकर वकीलों से अनावश्यक पैसों की मांग करता है और पैसा न देने पर अभद्र व्यवहार कर परिणाम भुगतनरे की धमकी देता है। कोर्ट मुंशी की इस हरकत से परेशान होकर जिला अभिभाषक संघ ने कल पुलिस कमिश्रर से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में अब डीसीपी जोन-4 मामले की जांच करेंगे।
जानकारी के मुताबिक जिला अभिभाषक संघ ने कल कमिश्नर भोपाल हरिनारायणचारी मिश्र को लिखित में शिकायत की है कि अदालत में कोलार थाने से कोर्ट मुशी आशीष दुबे की तैनाती है। यहां वह कोर्ट में चलने वाले केसों को लेकर वकीलों से अनावश्यक पैसों की मांग करता है। पैसे नहीं दिए जाने पर वकीलों को कोर्ट मुंशी द्वारा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी जाती थी। वकीलों का आरोप है कि उन्होंने इस संबंध में कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी को भी अवगत कराया था, लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। लिहाजा जिला अभिभाषक संघ ने लिखित में कोर्ट मुंशी आशीष दुबे की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। इस शिकायत के बाद पुलिस कमिश्रर हरिनारायणचारी मिश्र ने डीसीपी जोन-4 मयूर खंडेलवाल को जांच के निर्देश दिए हैं। बताया जाता है कि आज कोर्ट मुंशी पर कार्रवाई हो सकती है।
पहले भी हटाया जा चुका है कोर्ट मुंशी-
संघ के ज्वाइंट सेक्रेटरी सोनल नायक ने बताया कि कोलार थाना के कोर्ट मुंशी आशीष दुबे वकीलों से अभद्र व्यवहार करते हैं और पैसों की मांग करते हैं। उन्हें पूर्व में रातीबड़ा थाना कोर्ट मुंशी के पद पर रहते हुए वकीलों की शिकायत पर हटाया गया था। इसके बाद उन्हें फिर से कोलार थाना का कोर्ट मुंशी बना दिया गया। अधिकारियों द्वारा प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण कोर्ट मुंशी आशीष दुबे अपनी मनमानी कर रहे हैं।







