लगातार बारिश से शहर हुआ पानी पानी :घरों एवं कॉलोनी की सड़कों में भरा पानी
बीते 2 दिन से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित होने लगा है शहर की अनेक कालोनियों में बरसात का पानी भरना शुरू हो गया है वही घर में भी पानी भरने के मामले सामने आ रहे हैं। इस समय सबसे ज्यादा समस्या टेलीग्राफ गेट नंबर 4 से श्रीनगर मार्ग पर लोगों को हो रही है क्योंकि पूरी सड़क पानी से लबालब हो गई है क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जब से बरसात शुरू हुई है तब से पूरी तालाब में तब्दील हो गई है। लोगों की माने तो बरसात के पहले टेलीकॉम फैक्ट्री बाउंड्री वाल के किनारे नाली बनाने के लिए खोद तो दी गई परंतु नाली बना नहीं पाए और अब टेलीकॉम फैक्ट्री के कई एकड़ क्षेत्र का पानी पहली बार सड़क पर आ रहा है और जल प्लावन की स्थिति बन रही है ।
गढ़ा ,आधारताल और रांझी के क्षेत्रों में भरा पानी
लगातार बारिश की वजह से गढ़ा, अधारताल और रांझी के क्षेत्रों के घरों में पानी भर गया है ।बताया जा रहा है कि इन क्षेत्रों के लोगों ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को आवेदन देकर बताया था कि बरसात में जल प्लावन की स्थिति बनेगी इसके बावजूद अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से जारी बारिश से घरों में पानी भर गया है।