प्रधानमंत्री के बाल्यकाल पर आधारित लघु फिल्म देखने पहुंचे मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री के बाल्यकाल पर आधारित लघु फिल्म देखने पहुंचे मुख्यमंत्री
भोपाल यश भारत।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाल्यकाल पर केन्द्रित फिल्म चलो जीते हैं देखी। यह विशेष स्क्रीनिंग राजधानी भोपाल के बंसल प्लाजा के स्क्रीन 5 में आयोजित की गई। इस अवसर पर मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री कृष्णा गौर सहित राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
फिल्म ‘चलो जीते हैं’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन और संघर्षों पर आधारित है। इसमें उनके जीवन के प्रेरणादायक प्रसंगों को दर्शाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फिल्म को गहराई से देखा और कलाकारों के अभिनय एवं संदेश की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म देश के युवाओं को सेवा, त्याग और समर्पण की प्रेरणा देती है।
इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि फिल्म प्रधानमंत्री के संघर्षमय जीवन और समाज के प्रति उनके समर्पण को सामने लाती है। मंत्री कृष्णा गौर ने भी फिल्म को प्रेरक बताते हुए कहा कि इस तरह की फिल्मों से समाज में सकारात्मक सोच का संचार होता है।
फिल्म के प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने उपस्थित दर्शकों से संवाद भी किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं के व्यापक इंतजाम किए गए थे। स्क्रीनिंग में आमंत्रित अतिथि, सामाजिक कार्यकर्ता और छात्र भी शामिल हुए। फिल्म के अंत में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देशक व कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि यह फिल्म भारतीय राजनीति के प्रेरणादायक अध्याय को उजागर करती है और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरणा देती है।







