बिज़नेस

 दिग्गज निवेशक का है दांव सीमेंट शेयर मार्केट का बुरा हाल, सीमेंट कंपनी को हुआ बड़ा घाटा

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

दिग्गज निवेशक का है दांव सीमेंट शेयर मार्केट का बुरा हाल, सीमेंट कंपनी को हुआ बड़ा घाटा आपको बता दे की सीमेंट बनाने वाली इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड को 31 मार्च, 2023 को समाप्त चौथी तिमाही में 217.79 करोड़ रुपये का निक्सन हो गया है। कंपनी ने पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान 23.71 करोड़ रुपये का घाटा बतलाया था। कंपनी के अनुसार इसका मुख्य कारण ईंधन और बिजली की लागत के रिकॉर्ड में वृद्धि करना है।

 दिग्गज निवेशक का है दांव सीमेंट शेयर मार्केट का बुरा हाल, सीमेंट कंपनी को हुआ बड़ा घाटा

19 04 2023 share market 2 23389921
दिग्गज निवेशक का है दांव सीमेंट शेयर मार्केट का बुरा हाल, सीमेंट कंपनी को हुआ बड़ा घाटा

हालांकि, कुल आय मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 1,479.89 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,396.72 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 188.55 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष में 38.88 करोड़ रुपये का फायदा भी हुआ था।

यह भी पढ़िए :- shere market इस बैंकिंग स्टॉक ने पकडी रहा तगड़ी रफ़्तार, क्या आपके पास है ये स्टॉक

जानिए कंपनी का शेयर बिखरा

Share Market Update 2
दिग्गज निवेशक का है दांव सीमेंट शेयर मार्केट का बुरा हाल, सीमेंट कंपनी को हुआ बड़ा घाटा

आपको बता दे की इस तिमाही नतीजों के अगले दिन यानी गुरुवार को इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के अगला शेयर में करीब 3 प्रतिशत तक की कमी देखने को मिली है। वहीँ अब ये शेयर गिरकर 181 रुपये के स्तर पर पहुंच चुकी है। कंपनी का मार्केट कैप 5,730 करोड़ रुपये है। इस शेयर ने पिछले छह महीने में निवेशकों को 25 प्रतिशत तक शेयर 17 प्रतिशत तक आ चूका है।

दिग्गज निवेशक का दांव

मार्च 2023 तिमाही के दौरान इंडिया सीमेंट्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के पास कंपनी में 3,51,32,665 पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर या 11.34% हिस्सेदारी थी। वहीं, राधाकि दमानी और गोपीकिशन दमानी के पास संयुक्त रूख से 41,49,029 शेयर या इंडिया सीमेंट्स में 1.34 इक्विटी हिस्सेदारी थी।

यह भी पढ़े :-

Multibagger stock इस शेयर में लगातार तीसरे दिन लगा 5% का छक्का, बांटा जा रहा है बोनस शेयर

Multibagger Stock इस स्टॉक ने 5 साल में 3500% रिटर्न दिया, मार्च तिमाही में मिले मजबूत नतीजे, जाने कितना किया था निवेश 

Multibagger Stocks इस स्टॉक ने दिया निवेशकों को दिया छप्पर फाड़ पैसा, देख छूटे सबके पसीने जानिए कितना किया होगा निवेश 

 दिग्गज निवेशक का है दांव सीमेंट शेयर मार्केट का बुरा हाल, सीमेंट कंपनी को हुआ बड़ा घाटा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button