केंद्रीय जेल की महिला कर्मचारी के घर के वाहनों में आग लगाने वाले आरोपी गिरफ्तार. accused arrested
दो युवकों को अंश नामक युवक ने दिए थे 1 हजार रुपए
लार्डगंज पुलिस ने तीनों युवकों को किया गिरफ्तार
करीब 15 दिन पहले एक्टिवा व अन्य वाहनों में पेट्रोल डालकर लगाई थी आग
जबलपुर,यशभारत। करीब 15 दिन पहले केंद्रीय जेल में पदस्थ महिला कर्मचारी रानू अग्रवाल के घर के वाहनों में पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना में लार्डगंज पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम पवन बर्मन, राजू ठाकुर और अंश पाठक सामने आए हैं। लार्डगंज पुलिस ने यशभारत को बताया कि करीब 15 दिन पहले लार्डगंज थाना क्षेत्र निवासी रानू अग्रवाल के घर पर खड़ी एक्टिवा व अन्य वाहनों में रात के वक्त अज्ञात युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। जिसके बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच करते हुए पवन और राजू को सीसी कैमरे की मदद से ढूढा और फिर पता चला कि राजू, पवन ने पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। पूछताछ में दोनो ंने पुलिस को बताया कि वाहनों में आग लगाने के लिए उन्हें अंश पाठक ने 1 हजार रुपए दिए थे जिसके बाद पुलिस ने अंश को भी गिरफ्तार कर लिया है।