जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

माढोताल और भेड़ाघाट में हुई लूट के आरोपी

पुलिस के हथ्थे चढे

जबलपुर यश भारत। शहर के माढोताल और भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं मैं पुलिस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लुटेरों के कब्जे से बाइक नगदी और मोबाइल फोन भी जप्त किए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना माढोताल  में 5 अगस्त की सुबह  एक व्यक्ति को कंटगी बायपास में मोटर सवार व्यक्तियो ने रोककर मारपीट कर    चोट पहुंचाने से घायल को मेडीकल कालेज ले जाने की सूचना पर मेडीकल कालेज अस्पताल पहुंची पुलिस को संतोष मल्लाह उम्र 25 वर्ष निवासी रामघाट पिपरिया थाना शहपुरा ने बताया वह  मजदूरी का काम करता है  वह मैहर शरादा मंदिर दर्शन करने जा रहा था, सुबह 6-30 बजे कटंगी बायपास पहुंचा। उसी समय पीछे से एक काले रंग साईकिल सवार अज्ञात तीन लडके पास में आये एवं उसकी गाडी रोककर तीनो उतरकर पास आकर कहने लगे तेरे पास जितना पैसा है, निकाल और बैंग व मोबाईल छीनने का प्रयास किये लेकिन तीनों अज्ञात लडके सफल नही हुये तो नुकीले लोहे जैसे बस्तु से से उसके पेट में दाहिने तरफ मार कर चोट पहुंचा दी। रिपोर्ट पर धारा 309(6), 126(2) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 इसी तरह थाना भेडाघाट में  13 अगस्त की रात विष्णु पाल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पिण्डरई पांजी थाना तेन्दूखेड़ा जिला दमोह वर्तमान पता गुरु कुल स्कूल के पीछे किराये का मकान धनवंतरीनगर थाना संजीवनीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह इंडसइंड बैंक से मर्ज भारत फाईनेंस कंपनी धनवंतरीनगर में संगम मैनेजर (कलेक्शन एजेंट) का कार्य करता है अलग अलग दिनो में अलग अलग जगहो में जाकर महिलाओ के समूह से कंपनी द्वारा दिये गये लोन की किश्त का कलेक्शन कर कंपनी में लाकर जमा करता है बुधवार के दिन थाना भेडाघाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बहदन, सिलुआ एवं जमुनिया मे बनाये गये समूहो से कलेक्शन करता है। 13 तारीख  की सुबह लगभग 07/30 बजे अपनी हीरो कंपनी की मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 34 जेड एफ 1402 से धनवंतरी नगर से रवाना होकर ग्राम बहदन सेंट्रल आईडी  वाले समूह से 25,508 रूपये का कलेक्शन किया बाद ग्राम बहदन सेंट्रल आईडी  वाले समूह से 39,410 रूपये का कलेक्शन किया बाद ग्राम सिलुआ सेंट्रल आईडी क्रमांक 2814022 वाले समूह से 58,811 रूपये का कलेक्शन किया तत्पश्चात् ग्राम जमुनिया सेंट्रल आईडी  वाले समूह से 13,920 रूपये का कलेक्शन किया इस प्रकार कुल कलेक्शन 1,37,649 रूपये  कलेक्शन की रकम एवं कंपनी द्वारा प्रदाय किया गया सैमसंग कंपनी का टैबलेट , अंगूठा लगाने वाली बायो मैटिक मशीन एवं टैबलेट का सैमसंग कंपनी का चार्जर सभी सामान एवं कलेक्शन की गयी नगदी रकम कंपनी द्वारा प्रदाय किये गये काले रंग के बैग में रखकर कंधे में टांग कर मोटर साईकिल से सिलुआ से बहदन वाले मार्ग से होकर वापस कंपनी धनवंतरी नगर जा रहा था जैसे ही ग्राम सिलुआ बहदन रोड़ ईनायत भाईजान के खेत के सामने बहदन पहुंचा उस समय करीबन 12/30 बजे एक लड़का उम्र 25 से 30 वर्ष का रोड़ के सामने खड़ा होकर हाथ दिया और बोला  मां की किश्त भी लेते जाओ, उसने कहा तुम्हारी मां का नाम क्या है तब तक उस लडके ने उसकी मोटर साईकिल की चाबी निकाल लिया और रोड़ के बांयी साईड से एक दूसरा लड़का जिसकी उम्र भी  25 से 30 वर्ष की रही होगी आया और उसकी आंख में मिर्ची डाल दिया और दोनो ने उसके साथ हाथ घूसो से मारपीट किया तथा उसका बैग जिसमें  सामान एवं नगदी 1,37,649 रूपये रखे हुये थे बैग को छीन कर रोड़ के बांयी साईड में खड़ी उनकी काले रंग की मोटर साईकिल से बहदन की ओर भाग गये उनके द्वारा की गयी मारपीट से  बांये पसली एवं सीने में अंधरूनी चोटे आई तथा आंख में मिर्ची पड़ने से जलन होने लगी खेत में भरे पानी से आंख धोने के बाद  मोबाईल से  कंपनी के ब्रांच मैनेजर को अवगत कराया । रिपोर्ट पर धारा 343/25 धारा-309 (6) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियोंश्र के निर्देश पर
नगर पुलिस अधीक्षक बरगी  अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी भेडाघाट कमलेश चौरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। 
  गठित टीम द्वारा सीसी टीव्ही फुटेज खंगाले गये  एवं मुखबिरों को लगाया गया । 21 अगस्त  को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि फुटेज के आधार पर चिन्हित लूट की घटना करने वाले संदेही युवक अंधुआ  के सामने नहर पुलिया के पास मोटर सयकिल पर बैठे है। सूचना पर तत्काल दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये से 3 युवक मोटर सायकिल पर बैठे  दिखे जिन्हें घेराबदी कर पकडा तीनों न…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button