74 साल के बुजुर्ग ने ठंड दूर करने खटिया के नीचे रखी सिगड़ी, रात में भभक उठी आग, जलकर मौत: निवार में पैर फंसने से भाग नहीं सका वृद्ध

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल पहुंचे एक अग्रि हादसे के मामले ने सबके होश उड़ा दिए। 74 साल के बुजुर्ग ने ठंड से निपटने के लिए अपनी खटिया के नीचे सिगड़ी रख ली लेकिन सिगड़ी आग अचानक भभक उठी जिसमें बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई। परिजनों ने घटना के बाद बुजुर्ग को क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण मेडिकल अस्पताल जबलपुर रिफर किया गया जहां वृद्ध ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पूरा मामला दमोह जिले के असाटी वार्ड का है। वृद्ध का पीएम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
असाटी वार्ड नंबर 2 दमोह जिला निवासी 74 साल के बसंत पालीवाल रोजना की तरह शनिवार को भी खाना खाकर खटिया के नीचे सिगड़ी रखकर सो गए। अचानक रात में सिगड़ी की आग भभक उठी और लकड़ी की खटिया और बिस्तर में पकड़ ली। बिस्तर और खटिया जलने के बाद आग ने बुजुर्ग को अपने कब्जे में ले लिया, बुजुर्ग ने भागने कीे कोशिश लेकिन निवार में पैर फंस जाने के कारण वह भाग नहीं सका। बुजुर्ग द्वारा आवाज देकर घर वालों को आग लगने की जानकारी दी। परिजनों ने तत्काल आग को बुझाते हुए आग से जले बुजुर्ग को क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां के डॉक्टरों ने मेडिकल अस्पताल जबलपुर रिफर कर दिया।
