tendukheda news:- कमलरानी का 14 साल का वनवास इमलिया चौकी प्रभारी ने खत्म कराया

tendukheda news:- कमलरानी का 14 साल का वनवास इमलिया चौकी प्रभारी ने खत्म कराया

14 वर्ष पहले खोई महिला तलाश के बाद परिजनों ने हारी हिम्मत मृत मनाकर कर दी तेरहवीं लेकिन गुजरात से लौट आई

सोशल मीडिया के जरिए मिली मदद सूचना मिलने पर इमलिया चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

tendukheda news तेंदूखेड़ा यशभारत। यदि परिवार का कोई सदस्य खो जाए और परिजन उसकी तलाश में दिन रात एक कर दे और वर्षों के इंतजार के बाद उसे मृत मान कर मृत्यु उपरांत किए जाने वाले क्रियाकर्म भी कर दे लेकिन इसके बाद एकाएक वह परिजन उन्हे मिल जाए तो किसी अपने को दुखी मन से भुलाने का प्रयास कर रहे परिजनों की खुशी को समझा जा सकता है। इसी तरह का एक मामला जिले में सामने आया है। जिसमें 14 वर्ष पहले लापता हुई एक महिला गुजरात में उन्हें मिल गई और अब वह अपने परिवारजनों के साथ अपने घर भी पहुंच चुकी है।tendukheda news

कमलरानी का 14 साल का वनवास इमलिया चौकी प्रभारी ने खत्म कराया
कमलरानी का 14 साल का वनवास इमलिया चौकी प्रभारी ने खत्म कराया

tendukheda news वहीं इस मामले में पुलिस की भूमिका भी प्रशंसनीय है क्योंकि चौकी प्रभारी द्वारा जानकारियों को साझा करते हुए जानकारी परिजनों तक पहुंचाने और समन्व्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जानकारी अनुसार जबेरा थाना की सिग्रामपुर चौकी अंतर्गत ग्राम चैनपुरा निवासी कमलारानी पति चंदू ठाकुर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और करीब 14 वर्ष पहले वह एकाएक गायब हो गई। महिला के गायब होने के बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस में भी इसकी सूचना दी। वहीं समय के साथ उसे बनारस आदि में भी जाकर तलाश किया लेकिन उसकी कोई सूचना नहीं मिली। tendukheda news

कमलरानी का 14 साल का वनवास इमलिया चौकी प्रभारी ने खत्म कराया
कमलरानी का 14 साल का वनवास इमलिया चौकी प्रभारी ने खत्म कराया

पंडा के कहने पर मान लिया था मृत

tendukheda news तलाश में असफल होने पर महिला के मिलने की आश खो चुके परिजनों की रही सही आशा और भी टूट गई जब उनके ग्राम के एक पंडा ने यह कहते हुए कि महिला की मौत हो गई है और प्रेत योनी में वह परिजनों को परेशान कर रही है। ऐसे में उसकी शांति के लिए तेरहवीं आदि संस्कार करने जरूरी है। पंडा की बातों को सच मानकर कोरोना काल खत्म होने के बाद करीब 1 वर्ष पूर्व परिजन ने समाज व परिवार के लोगों को बुलाकर महिला की तेरहवीं भी करा दी ।

गुजरात के आश्रम से मिली सूचना

आश्रम प्रबंधन से चर्चा उपरांत महिला की फोटो आदि पुलिस को मिली और फिर इमलिया चौकी प्रभारी आनंद सिंह ने जानकारियों को सोशल मीडिया पर साझा करना शुरू किया। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि गुजरात की महिला सिंग्रामपुर चौकी अंतर्गत रहने वाले परिवार की है। परिजनों से संपर्क पुष्टि हुई कि यह महिला 14 वर्ष पूर्व लापता हुई कमलरानी ही है जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को गुजरात के लिए रवाना किया और परिजन मानव ज्योति आश्रम पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर उसे दमोह ले आए जहां पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई उपरांत उसे परिजन के साथ घर भेज दिया।

परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं

tendukheda news  परिवार की खो चुकी महिला को बापस पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं। जहाँ महिला के पति चंदु ठाकुर जो फिलहाल ठीक से सुनने में सक्षम नहीं है वह अपनी पत्नि को 14 वर्ष बाद पाकर खुश थे।  महिला का पुत्र मनोज सिंह जो वर्षों पहले अपनी माँ को खो चुका था वह भी अपनी माँ को अपने साथ घर ले जाने के लिए आतुर था।  भतीजा झल्लु ठाकुर जो महिला के लापता होने के समय खुद ही बच्चा था वह भी खुश नजर आया।  चौकी प्रभारी आनंद कुमार सिंह का भी धन्यवाद दिया जिनके प्रयासों से महिला अपने परिजनों से मिल सकी।

also reed:- JABALPUR NEWS: मूंग खरीद में हेरा फेरी का मामला- FPO का कर्मचारी बता कर करवा दी वेयरहाउसिंग कर्मचारियों पर FIR

also reed:- Tata Group Share Today टाटा की इस कंपनी के जाने आज के शेयर के बारे में 

Rate this post