इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

शिक्षकों को मिलेगा 10 हजार का टेवलेट, बच्चों को कराएंगे ऑनलाइन टीचिंग राज्य शिक्षा केंद्र ने उपलब्ध कराया बजट

जबलपुर, यशभारत। शिक्षा की बेहतरी के लिए स्कूल शिक्षा विभाग अब शिक्षकों को टेबलेट उपलब्ध कराएगा। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने बजट जारी किया है। प्रत्येक शिक्षक को 10 हजार का एक टेबलेट दिया जाएगा, टेबलेट से शिक्षक ऑनलाइन टीचिंग के साथ स्कूल से जुड़ी ऑनलाइन गतिविधियों को बताएंगे।

1 लाख 72 हजार 956 शिक्षकों को मिलेगा टेबलेट
भारत सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान की कार्ययोजना 2022-23 में टीचर्स रिर्सोस पैकेज के अंतर्गत 1,72,956 प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के द्वारा विषयवस्तु को विभिन्न Digital Portal से प्राप्त कर बच्चों को दिखाने, आनलाईन टीचिंग, प्रशिक्षण आदि के लिये 10,000 रू. प्रति शिक्षक की दर से बजट प्रावधान टेवलेट क्रय हेतु किया गया है।

टेबलेट खरीदने के लिए ये कार्रवाई करनी होगी
– राज्य स्तर से निर्धारित न्यूनतम स्पेसिफिकेशन (संलग्न ) के अनुसार टेवलेट का क्रय संबंधित शिक्षक के द्वारा किया जायेगा।
– टेवलेट क्रय उपरांत टेवलेट का देयक एवं स्पेसिफिकेशन MPSEDC के सहयोग से तैयार किये गये माडयूल में दर्ज किया जायेगा ।
– MPSEDC के माडयूल पर दर्ज देयक अनुसार अधिकतम राशि रू. 10,000/- संबंधित शिक्षक के खाते में जारी की जायेगी।
्र
4 साल तक टेबलेट से बच्चों को पढ़ाने के बाद स्वयं उपयोग कर सकेंगे शिक्षक
टेवलेट की कार्यशीलता अवधि चार वर्ष मानते हुये राज्य स्तर से चार वर्ष तक टेवलेट को ट्रेक किया जायेगा। इसके पश्चात टेवलेट का मूल्य शून्य माना जायेगा। अर्थात चार वर्ष पश्चात टेवलेट का उपयोग शिक्षक के द्वारा स्वयं के कार्य हेतु किया जा सकेगा। चार वर्ष की समय सीमा में यदि टेवलेट क्षतिग्रस्त अथवा गुम हो जाता है तो निर्धारित 2.5 स्पेसिफिकेशन का टेवलेट शिक्षक के द्वारा स्वयं के व्यय से क्रय किया जायेगा।शिक्षक के द्वारा चार वर्ष बाद टेवलेट का उपयोग स्वयं के द्वारा किया जा सकेगा।

शिक्षक सेवानिवृत्त होता है उसे ये करना होगा
अत: अतिरिक्त राशि लगाकर के उच्च स्पेसिफिकेशन के टेवलेट क्रय किये जा सकते है। राज्य स्तर से अधिकतम राशि रू. 10,000/- ही जारी की जा सकेगी। जिन शिक्षको की सेवा निवृत्ति अवधि 2 वर्ष से अधिक है उनके द्वारा टेवलेट अनिवार्यत: क्रय किया जायेगा। टेवलेट के समयावधि की गणना टेवलेट के क्रय दिनांक से की जायेगी। यदि शिक्षक टेवलेट क्रय करने के पश्चात 4 वर्ष की समयावधि के पूर्व सेवानिवृत्त हो जाते है तो शेष समयावधि के लिए राशि रू.2500/- प्रति वर्ष के दर से राशि जमा करनी होगी। उदाहरण- यदि शिक्षक के द्वारा 3 वर्ष टेवलेट का उपयोग किया जाता है तो राशि रू. 2500 / – यदि 2 वर्ष टेवलेट उपयोग किया जाता है तो राशि रू.5000/- की राशि जमा करनी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu