टैक्स ट्रिब्यूनल ने दी कांग्रेस को बड़ी राहत कर सकती है फ्रीज बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल, विवेक तन्खा ने की पुष्टि
नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस नेता अजय माकन ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं। इस दावे के कुछ घंटों बाद ही टैक्स ट्रिब्यूनल ने कहा कि पार्टी के बैंक अकाउंट्स पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इस बात की पुष्टि राज्यसभा सांसद और वकील विवेक तनखा ने की। वह इनकम टैक्स अपीलीय ट्रिब्यूनल की दिल्ली बेंच के सामने कांग्रेस की ओर से पेश हुए थे।
तनखा ने बेंच के सामने कहा कि पार्टी के अकाउंट फ्रीज हो जाने की वजह से वह आगामी लोकसभा चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाई है। इसके जवाब में टैक्स ट्रिब्यूनल ने कहा कि बैंक अकाउंट पर केवल एक ग्रहणाधिकार होगा। पार्टी के लिए इन अकाउंट्स का इस्तेमाल करने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इसके साथ ही विवेक तनखा ने यह भी कहा इस मामले में योग्यता के आधार पर सुनवाई बुधवार को होगी।
क्या बोले थे अजय माकन?
बता दें कि शुक्रवार की सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजय माकन ने कहा था कि कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि आयकर विभाग ने यह कार्रवाई केंद्र सरकार के इशारे पर की है ताकि आगामी चुनाव में भाजपा के सामने चुनौती बिल्कुल खत्म हो जाए। माकन ने यह भी कहा कि आयकर विभाग ने 210 करोड़ रुपये की रिकवरी के लिए कहा था।