Tata Safari Facelift 2024 की रूपवन्ती लुक में ठाये कहर, Toyota Fortuner की करेगी अब बोलती बंद, जाने फीचर्स और दमदार इंजन

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Tata Safari Facelift 2024 की रूपवन्ती लुक में ठाये कहर, Toyota Fortuner की करेगी अब बोलती बंद, जाने फीचर्स और दमदार इंजन अब automobile secter में टाटा की ओर से मिड साइज एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। जी हाँ आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से फेसलिफ्ट वर्जन में बदलाव किया गया है। इसमें कितना दमदार इंजन के साथ साथ क्या क्या फीचर्स शामिल किये गए है आइये जानते है इसके बारे में,,,
Tata Safari Facelift 2024 की रूपवन्ती लुक में ठाये कहर, Toyota Fortuner की करेगी अब बोलती बंद, जाने फीचर्स और दमदार इंजन

Tata Safari Facelift के बेहतरीन वाले जाने फीचर्स
आपको बता दे की अब Tata कंपनी की ओर से नई सफारी में कई बेहतर फीचर्स शामिल किये गए है। साथ ही इसमें बड़ी और बेहतर टचस्क्रीन, नया डैशबोर्ड, नया और बेहतर इंटीरियर, हैडलैंप में एलईडी प्रोजेक्टर जैसे फीचर्स के साथ ही कनेक्टिड एप के जरिए और फीचर्स दिए जा सकते हैं।
Tata Safari Facelift का हो सकता है ऐसा इंजन
जी हाँ अब टाटा सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी की ओर से नया इंजन दिया गया है। जानकारी के अनुसार कंपनी पहले ही मौजूदा 2.0 लीटर के डीजल इंजन का टेस्ट कर चुकी है और अब इस एसयूवी के लिए नया पेट्रोल इंजन लाया जा सकता है, जिसकी टेस्टिंग की जा रही है।
Tata Safari Facelift की टेस्टिंग
अब टाटा की ओर से सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन की टेस्टिंग उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में की जा रही है। साथ ही अब कंपनी की कोशिश है कि फेसलिफ्ट वर्जन में ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी ना आए। इसके साथ ही इसकी खास टेस्टिंग चल रही है।