महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, 8 लोगों की मौत, आग की अफवाह के बाद कूदे यात्री ट्रेन से कटे

महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई. आग से डरकर यात्रियों ने पुष्पक एक्सप्रेस से बाहर छलांग लगा दी. इसके बाद दूसरे ट्रैक से गुजरने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस ने यात्रियों को कुचल दिया.
घटना मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस जलगांव और परांडा स्टेशन के बीच की है, यात्री ने बताया कि जब ट्रेन चल रही थी तो लोग कूद पड़े क्योंकि ट्रेन में आग लग गई और उसके आगे बेंगलुरु एक्सप्रेस चल रही थी.
जलगांव और पचौरा स्टेशन के बीच ये हादसा हुआ है. पुष्पक मुंबई की दिशा में थी और कर्नाटक एक्सप्रेस दिल्ली की दिशा में थी. बताया जा रहा है कि ट्रेन के निचे से धुंआ निकलता निजर आया जिसके बाद लोग डरकर ट्रेन से कूदने लगे. अमूमन तौर पर धुंआ गर्मी के चलते भी निकलता है पर वो आग नहीं होती.
ट्रेन हादसे में 40 लोग घायल
जलगांव ट्रेन हादसे में 40 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अभी तक घायलों को इलाज नहीं मिल पाया है. मौके पर कोई मेडिकल सेवा नहीं मिल पाई है.
महाराष्ट्र के जलगांव में हादसा
महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को हादसा हो गया. इसमें पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद यात्रियों ने डरकर ट्रेन से छलांग लगा दी. इसके बाद दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने कई लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 8 लोगों की मौत की खबर है.