जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का बयान, राहुल गांधी ने संदेश दिया है कि जिला कांग्रेस कमेटियों को ताकतवर बनाया जाएगा

 

भोपाल –  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक और राज्य के पर्यवेक्षक मिलकर संयुक्त रूप से समय देकर इस प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से संपन्न करेंगे और इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करने में किसी के हितों से ज्यादा महत्वपूर्ण होगा पार्टी के हितों को ध्यान में रखना और इस दृष्टि से सही व्यक्ति को सही स्थान पर रखना ही इस पूरी की पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य होगा जिला कांग्रेस कमेटी को ज्यादा ताकतवर बनाया जाएगा… लोकसभा विधानसभा नगर निगम नगर पालिका में उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बनाया जाएगा और जब इतनी जिम्मेदारी दी जाएगी शक्ति दी जाएगी

जिला कांग्रेस कमेटियों की अकाउंट एबिलिटी और रिस्पांसिबिलिटी को भी तय किया जाएगा, जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक आए हैं और जो राज्य के पर्यवेक्षक है ,उनके साथ उनकी संयुक्त भागीदारी को जब सुरक्षित किया जाएगा तो एक प्रशिक्षण कार्यक्रम से भी उनको जोड़ा जाएगा ताकि हम वह मानदंड तय कर सके कि जिसके आधार पर हम सही व्यक्ति को सही स्थान पर रख सके, जो संगठन आत्मक सृजन का उद्देश्य है वह बिल्कुल स्पष्ट है कि मैदानी स्तर पर कांग्रेस के एक सशक्त उत्प्रेरक निर्मित किया जाएगा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेक्टर कमेटी या जिला कांग्रेस कमेटी वार्ड कांग्रेस कमेटी पंचायत कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाएगा और युद्ध स्तर पर इस प्रक्रिया को लागू किया जाएगा ताकि चुनाव लड़ते समय हमारे पास एक सशक्त संगठन हो जो देश के राष्ट्रीय मुद्दों को सामने रख सके

कांग्रेस की विचारधारा को सामने रख सके और बीजेपी के आंख में धूल झोंकने की जो प्रक्रिया हैउसको करारा जवाब दे सके इस तरह का संगठन तैयार किया जाएइसमें सभी सीनियर लीडर ने अपने सुझाव रखें और सब ने संदेश दिया हैबैठक में गुटबाजी खत्म करने को लेकर मुकेश नायक का बयान इस बात को स्वीकार किया कि कांग्रेस की सफलता के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है एकजुट रहना पूरे कांग्रेस के नेताओं की सामूहिक चेतना को एक दिशा में ले जाना और एक ही उद्देश्य रखने के सम्मिलित ताकत के द्वारा हम बीजेपी का सामना करें –

सीहोर के बच्चे राहुल गांधी जी मिलेंगे- नकुलनाथ के बैठक में शामिल न होने पर बोले – कमलनाथ जी आए हैं यह पर्याप्त हैराहुल गांधी के जूते पहनकर श्रद्धांजलि देने पर बयान

हम लोग बहुत ज्यादा कर्मकांड अपने वाले लोग नहीं है… यह संस्कार के नाम पर आंख में धूल झोंकना संस्कार के नाम पर देश में धर्मांता को बढ़ावा देना संस्कार के नाम पर नकली लोगों को नकली कपड़े पहन के जनता के बीच में खड़े करना यह इसका समय भारत में पूरा हो चुका है. जनता इससे ऊब चुकी अब केवल एक ही बात है कि भारत की विवेचना को स्वीकार करना समता मूलक समाज का निर्माण करना और समावेशी दृष्टिकोण रखकर सबके विकास की बात सोचने अब यही कांग्रेस की विचारधारा है संस्कारो की बात करने वाली भाजपा मनोहर लाल की पाठ पढ़ाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button