
झांसी में 26 साल के बेटे ने तवा मारकर मां-बाप की हत्या कर दी। हत्या के बाद बाथरूम में जाकर नहाया। कपड़े चेंज किए। फिर कमरे में जाकर आराम से बैठ गया। हत्या की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो आरोपी बेटा चारपाई पर बैठा हुआ मिला।
आरोपी का नाम अंकित है। बहन नीलम ने बताया कि भाई पबजी का एडिक्ट हो गया था। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। पिता उसको गेम नहीं खेलने देते थे। इसको लेकर अक्सर लड़ता था। शंका है कि इसी विवाद में उसने वारदात की।