देश

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हफ्ते भर में हटाएं फ्रॉड लोन ऐप वाले विज्ञापन

फ्रॉड लोन ऐप के खिलाफ सरकार का बड़ा एक्शन

नई दिल्ली, एजेंसी। फ्रॉड के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने अपने प्लेटफॉर्म पर फ्रॉड लोन ऐप का विज्ञापन ना करने की चेतावनी दी है। साथ ही मंत्रालय ने यह भी कहा है कि अगर किसी तरह का स्कैम होता है तो फिर विज्ञापन देने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी जिम्मेदार होगा।
मेटा, इंस्टाग्राम और गूगल को दी एडवाइजरी
मेटा के फेसबुक, इंस्टाग्राम और गूगल जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों को जारी अपनी सलाह में मंत्रालय ने उनसे सात दिनों के भीतर निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। उल्लेखनीय है कि भारत में फ्रॉड लोन ऐप का जाल फैला हुआ है, जिसके आए दिन भोले-भाले लोग शिकार बन रहे हैं।
ऐसे विज्ञापनों के चक्कर में पड़कर कई दे चुके जान
दरअसल सोशल मीडिया में इंस्टेंट लोन समेत अन्य स्कीम के तहत भोले-भाले लोग विदेशों में बैठी कंपनियों के शिकार बन जाते हैं। हाल ही के दिनों में ऐसे विज्ञापनों को देखकर कर्ज लेने वाले लोगों ने खुद ही नहीं बल्कि पूरे परिवार के साथ खुदकुशी कर ली। इस प्रकार के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने इस तरह के विज्ञापन पर रोक लगाने का फैसला लिया है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button