Share News Today : इस शेयर ने 10 दिन में 50 से बढ़कर 72 रुपये पंहुचा, रहा है रफ़्तार
Share News Today : इस शेयर ने 10 दिन में 50 से बढ़कर 72 रुपये पंहुचा, रहा है रफ़्तार Gallantt Ispat स्पॉन्ज आयरन, माइल्ड स्टील बिलेट्स, री-रोल्ड उत्पाद (टीएमटी बार), बनाती है। अब कंपनी को लेकर बड़ी खबर आई है। Gallantt Ispat ने भारतीय रेलवे ने वैगनों की कमी को दूर करने के लिए रेलवे के साथ कंपनी ने बड़ा करार किया है। कंपनी ने वैगन के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे, भुवनेश्वर, ओडिशा के साथ एक समझौता किया है।
Share News Today : इस शेयर ने 10 दिन में 50 से बढ़कर 72 रुपये पंहुचा, रहा है रफ़्तार
इससे कंपनी को बड़ा फायदा होगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के खर्च में कमी आएगी इस योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों के निवेश को बढ़ाना है। इसके जरिए कंपनी वैगन खरीद सकती है। ऐसे में कंपनियों को माल ढुलाई चार्जेस समेत कई तरह की छूट मिलती है। साथ ही, कंपनियों को ब्रैंडिंग का मौका भी मिलता है। क्योंकि वैगन पर उनकी कंपनी का नाम होता है। इसी के तहत Gallantt Ispat ने रेलवे के साथ करार किया है।
बीती 5 तिमाही में एफआईआई यानी विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 67.24 फीसदी से बढ़कर 68.75 फीसदी हो गई है। साथ ही, कंपनी के प्रमोटर्स की गिरवी शेयरों की संख्या घटी है। ये मार्च 2023 में कुल हिस्सेदारी का 0.32 फीसदी थे। एक तिमाही पहले ये 0.33 फीसदी थी ये कंपनी गैलेंट इस्पात है। एक हफ्ते में 20 फीसदी, एक महीने में 30 फीसदी और तीन साल में शेयर 140 फीसदी बढ़ा है।
यह भी पढ़े :-
Future Retail के शेयर पर टुटा कहर हुआ 3.20 रुपये, Reliance ने अब कंपनी को ख़रीदने का किया फैसला
Share Market Today आज 3 रुपये के पर आया 645 रुपये का शेयर, Future Retail पर क्या पड़ेगा असर
Share News Today : इस शेयर ने 10 दिन में 50 से बढ़कर 72 रुपये पंहुचा, रहा है रफ़्तार