share market इस शेयर में दे रहा है तीसरे दिन का सॉलिड रिटर्न, जाने इसकी डिटेल्स

share market:- इस शेयर में दे रहा है तीसरे दिन का सॉलिड रिटर्न, जाने इसकी डिटेल्स आपको बता दे की जेम्स एंड ज्वैलरी सेगमेंट में कारोबार करने वाली स्मॉलकैप कंपनी केन्वी जेम्स के शेयरों में पिछले 3 दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयरों में इतनी तेजी ऐसे समय में आ रही है, जब उसके शेयर एक्स बोनस और एक्स-स्प्लिट के तौर पर कारोबार चल रहा है।
share market इस शेयर में दे रहा है तीसरे दिन का सॉलिड रिटर्न, जाने इसकी डिटेल्स

मंगलवार 23 मई को Kenvi Jewels के शेयर 4.81 फीसदी की अपनी अपर सर्किट की सीमा को पर करके 10.90 रुपये के भाव पर आ कर रुकी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में आगामी 20 मई को अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की होने वाली बैठक की भी जानकारी दी, जिसमें कंपनी के मार्च तिमाही के रिजल्ट को देख मंजूरी दी जाएगी।
यह भी पढ़िए :- 7th Pay Commission सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिल सकता है बड़ा तोहफा, ये दो चीजें बढ़ने की उम्मीद जानिए पूरी डिटेल्स
share market इस शेयर में दे रहा है तीसरे दिन का सॉलिड रिटर्न, जाने इसकी डिटेल्स

इससे पहले कंपनी ने योग्य शेयरधारकों को 1:4 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने और अपने शेयरों को 1:10 के अनुपात में विभाजित करने यानी स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला किया था। इसके लिए शुक्रवार 19 मई को रिकॉर्ड डेट थी। रिकॉर्ड डेट की तारीख से ही कंपनी के शेयरों में रोज अपर सर्किट लगते देखा जा रहा है। करीब 137.75 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर में पिछले 3 दिनों में 16 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
आपको बता दे की अहमदाबाद मुख्यालय वाली केन्वी जेम्स एक मल्टीबैगर शेयर है। पिछले एक साल में यह शेयर अबतक करीब 290 फीसदी में वृद्धि आ चुकी है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक इसमें करीब 170 फीसदी तेजी चढ़ चुकी है। वहीं पिछले 6 महीने में इसने अपने निवेशकों को करीब 150 फीसदी का रिटर्न दिया गया है।
यह भी पढ़े :-
multibagger stocks इस शेयर ने दिया छप्पर फाड़ रिटर्न, 1 लाख का बना दिया 10 गुना, जाने क्या है शेयर
share market इस शेयर में दे रहा है तीसरे दिन का सॉलिड रिटर्न, जाने इसकी डिटेल्स